– गया की ही स्वीटी 108 अंक प्राप्त कर सेकेंड टॉपर बनीं
-एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन 16 जून को, पांच अगस्त से शुरू हो जायेंगी कक्षाएंसंवाददाता, पटना
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा द्वारा आयोजित बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीइटी-बीएड 2025) का रिजल्ट सोमवार को जारी कर दिया. परीक्षा में गया जिले के बिट्टू कुमार ने 120 में 108 अंक प्राप्त कर राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. गया की ही स्वीटी कुमारी ने 108 अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान व भोजपुर की अदिति कुमारी सोनी ने 108 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान पाया है. कुल 10 अभ्यर्थियों ने 108 से 107 अंकों के बीच प्रदर्शन कर टॉप-10 में जगह बनायी है. टॉप एक से लेकर आठवें स्थान पर रहने वाले सभी परीक्षार्थियों को 108 अंक प्राप्त हुआ है. वहीं, नौवें व 10वें स्थान प्राप्त करने वाले को 107 अंक प्राप्त हुआ है टॉप 10 में तीन लड़कियां शामिल हैं. गौरतलब है कि परीक्षा में 1,15,261 परीक्षार्थी सफल हुए हैं. परीक्षा में 68508 लड़कियां व 46753 लड़के सफल हुए हैं. परीक्षा में कुल 96.05 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल हुए. परीक्षा में कुल 1,18,811 ( 71,329 लड़कियां व 47300 लड़के) शामिल हुए थे. जबकि 1,31,629 (78997 लड़कियां व 52414 लड़के) परीक्षार्थियों ने परीक्षा में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था.16 जून से एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन व च्वाइस फिलिंग
सभी सफल अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग आयोजित की जायेगी, जिस दौरान उन्हें अपने कॉलेज, संस्थान को भी चुनना होगा. सफल अभ्यर्थी ध्यान रखेंगे कि काउंसेलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है व यह सुविधा एक बार के लिए ही उपलब्ध है. काउंसेलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 16 जून को प्रारंभ होगी. एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन व च्वाइस फिलिंग 16 से 29 जून तक कर सकते हैं. एडमिशन के लिए काउंसेलिंग तीन चरणों में आयोजित की जायेगी. फर्स्ट राउंड का मेरिट लिस्ट चार जुलाई को जारी कर दी जायेगी. सीट कन्फर्म कराने के लिए स्टूडेंट्स को तीन हजार रुपये हरेक राउंड में जमा करना होगा. दो राउंड एडमिशन के लिए पांच अगस्त से कक्षाएं शुरू हो जायेंगी.11 से 12 जून तक सुधार का मौका
यदि किसी अभ्यर्थी ने आवेदन पत्र भरते समय जेंडर या श्रेणी (कैटेगरी) से संबंधित जानकारी गलत भरी है, तो वे उसे 11 से 12 जून तक लॉगिन पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुधार कर सकते हैं. इसके बाद किसी प्रकार का संशोधन स्वीकार नहीं किया जायेगा. नोडल एजेंसी ने कहा है कि परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे समय पर काउंसेलिंग प्रक्रिया में भाग लें और आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थित हों.टॉप 10 विद्यार्थी (नाम, अंक, जिला):
1. बिट्टू कुमार – 108 अंक – गया2. स्वीटी कुमारी – 108 अंक – गया
3. अदिति कुमारी सोनी – 108 अंक – भोजपुर4. ऋषु कुमार – 108 अंक – पटना
5. पूजा कुमारी – 108 अंक – कटिहार6. विकाश कुमार – 108 अंक – नालंदा
7. राजीव रंजन – 108 अंक – शेखपुरा8. गौरव कुमार – 108 अंक – वैशाली
9. अजय कुमार – 107 अंक – समस्तीपुर10. राजेश कुमार – 107 अंक – नालंदाकाउंसेलिंग शेड्यूल (तीन चरणों में होगी प्रवेश प्रक्रिया):
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व कॉलेज वरीयता चयन:16 जून से 29 जून तक
प्रथम चरण प्रवेश:
कॉलेज आवंटन: चार जुलाई
सीट कन्फर्मेशन शुल्क (3000 रुपये): 5 से 15 जुलाईदस्तावेज सत्यापन: 5 से 16 जुलाई
द्वितीय चरण प्रवेश:
कॉलेज आवंटन: 19 जुलाईशुल्क भुगतान: 21 जुलाई से एक अगस्त
सत्यापन: 21 जुलाई से दो अगस्तक्लास शुरू: पांच अगस्त
तृतीय चरण प्रवेश:
कॉलेज आवंटन: सात अगस्तशुल्क भुगतान: आठ से 19 अगस्त
सत्यापन: आठ से 20 अगस्तडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है