संवाददाता, पटना राज्य में 201 स्वास्थ्य संस्थानों की गुणवत्ता बेहतर होने को लेकर एनक्वास प्रमाणीकरण किया गया है. इनमें 174 संस्थानों को राज्य स्तरीय और 27 संस्थानों को राष्ट्रीय स्तर पर प्रमाणित किया जा चुका है. एनक्वास कार्यक्रम के तहत सभी स्वास्थ्य संस्थानों में मरीजों की संतुष्टि के स्तर को साफ-सफाई, डॉक्टर और अस्पताल कर्मी के व्यवहार, दवा की उपलब्धता आदि विषयों पर फीडबैक स्कोर के माध्यम से लिया जाता है. इसी आधार पर अस्पतालों का प्रमाणीकरण किया जाता है. सूत्रों के अनुसार यह पहल बिहार में स्वास्थ्य सेवाओं को राष्ट्रीय मानकों तक ले जाने और राज्य के नागरिकों को उच्च गुणवत्ता की स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है. प्रमाणन प्रक्रिया पूरी होने के बाद,यह राज्य के स्वास्थ्य संकेतकों में सुधार के लिए एक मील का पत्थर साबित होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

