पटना. कन्या मध्य विद्यालय बड़ा अस्पताल बुनियादी साक्षरता केंद्र की ओर से देश के प्रथम राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर अक्षर आंचल योजना के तहत नव साक्षर हो रही महिलाएं एवं कन्या मध्य विद्यालय बड़ा अस्पताल में कार्यरत शिक्षक गण मुख्य रूप से उपस्थित रहे. सभी लोगों ने डॉ राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि कर उनके प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किया व उन्हें शत-शत नमन किया. मौके पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक धर्मेंद्र सिंह, बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रवक्ता प्रेमचंद्र, शिक्षक वेंकटेश कुमार, बुनियादी साक्षरता केंद्र कन्या मध्य विद्यालय बड़ा अस्पताल की संचालिका शिक्षा सेवक सुनीता कुमारी, अक्षर आंचल योजना के तहत नव साक्षर हो रहीं महिलाएं सुषमा कुमारी, कंचन कुमारी, गीता देवी, संगीता देवी, कुसमी देवी, मंजू, पूजा, गायत्री के साथ अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

