मुख्य बातें
IRCTC Case: पटना. दिल्ली की राउज़ एवेन्यू कोर्ट में IRCTC होटल करप्शन केस से जुड़े एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम ने बिहार की राजनीति में हलचल तेज कर दी. IRCTC होटल करप्शन केस में कोर्ट ने जांच एजेंसी को नोटिस जारी किया है. दिल्ली की राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने IRCTC होटल करप्शन केस में बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी की ट्रांसफर एप्लीकेशन पर यह नोटिस जारी किया है. यह मामला IRCTC के दो होटलों के संचालन का ठेका एक निजी कंपनी को देने में कथित अनियमितताओं से जुड़ा है.
छह दिसंबर को होगी अगली सुनवाई
आईआरसीटीसी होटल घोटाला मामला और लैंड फॉर जॉब मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू अदालत ने बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी की ट्रांसफर एप्लीकेशन पर सीबीआई को नोटिस जारी किया है. कोर्ट ने CBI को एप्लीकेशन पर जवाब फाइल करने का निर्देश दिया है. अदालत अब इस संवेदनशील मामले की अगली सुनवाई 6 दिसंबर को करेगी, जिसमें यह तय हो सकता है कि केस किसी नए जज को ट्रांसफर किया जाएगा या नहीं.
प्रॉसिक्यूशन एविडेंस के स्टेज में है केस
राबड़ी देवी अपने पति लालू प्रसाद यादव, बेटे तेजस्वी यादव और दूसरों के साथ दोनों केस में ट्रायल का सामना कर रही हैं. राबड़ी देवी केस को दूसरे जज के पास ट्रांसफर करने की मांग कर रही हैं. यह मुकदमा इस समय सबसे अहम चरण, प्रॉसिक्यूशन एविडेंस, में है, जहां CBI के दावों और प्रस्तुत साक्ष्यों की पड़ताल चल रही है. ऐसे में ट्रांसफर याचिका ने केस के भविष्य की दिशा को और दिलचस्प बना दिया है. सीनियर वकील ने कहा कि वे ED केस के ट्रांसफर के लिए अलग से आवेदन फाइल करेंगे.
Also Read: Bihar News: समस्तीपुर में बनी अगरबत्ती से सुगंधित होगा ओमान, मिथिला मखान के निर्यात पर भी चर्चा

