– खगौल महिला कॉलेज के मामले ने पकड़ा तूल संवाददाता, पटना पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के महिला कॉलेज खगौल का मामला काफी तूल पकड़ चुका है. यह मामला अब राजभवन पहुंच गया है. वहीं, सोमवार को भी प्रो उदय राज को चार्ज नहीं मिला. दिनभर इंतजार के बाद स्वत: चार्ज ले लिया. इसकी सूचना विश्वविद्यालय के कुलसचिव और पूर्व प्राचार्य को इमेल के माध्यम से भेज दी. उन्होंने बताया कि पूर्व प्राचार्य की ओर से चार से पांच लोगों को धमकने के लिए चार बजे कॉलेज में भेजा था. कहा कि किस आधार पर बिना पदभार दिये ज्वाइन किया. अभद्र व्यावहार करने लगे. खगौल थाना में पूर्व प्राचार्य उषा विद्यार्थी सहित चार लोगों पर सरकारी काम में बाधा डालने और अराजक स्थिति पैदा के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्रो उदय राज ने कहा कि कॉलेज में आर्यभट्ट विश्वविद्यालय की परीक्षा चल रही है. इसी दौरान असामाजिक तत्वों ने आकर हंगामा मचाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है