9.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विद्युत शॉर्ट सर्किट की घटनाओं को रोकने के लिए चलेगा अभियान

बढ़ती गर्मी को देखते हुए अगलगी की घटनाओं की रोकथाम के लिए राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के निर्देशों के मुताबिक बिहार की दोनों वितरण कंपनियों, एसबीपीडीसीएल और एनबीपीडीसीएल ने पूरी तैयारी कर ली है.

संवाददाता, पटना बढ़ती गर्मी को देखते हुए अगलगी की घटनाओं की रोकथाम के लिए राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के निर्देशों के मुताबिक बिहार की दोनों वितरण कंपनियों, एसबीपीडीसीएल और एनबीपीडीसीएल ने पूरी तैयारी कर ली है. दोनों कंपनियों ने अपने अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिया है कि वे ट्रांसफॉर्मरों की लोड क्षमता का आकलन करें और जरूरत के अनुसार उसकी क्षमता बढ़ाएं. विद्युत शॉर्ट सर्किट की घटनाओं को रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया जायेगा. ढीले तारों की मरम्मत, बिजली और उपकरणों से होने वाली आग की घटनाओं को लेकर जागरूकता अभियान चलाना, अवैध कनेक्शन और टोका पर कार्रवाई और अस्पतालों जैसे अहम प्रतिष्ठानों में मॉक ड्रिल तथा विद्युत ऑडिट कराने के निर्देश भी दिये गये हैं. लोगों को एसी न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस पर चलाने के लिए प्रेरित किया जायेगा. खेतों में लगे ट्रांसफॉर्मरों के आसपास की फसलों को प्राथमिकता के आधार पर कटवाने की बात भी कही गयी है. बिजली के कारण होने वाली आग की घटनाओं को रोकने के लिए दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करने को कहा गया है. साथ ही, आम लोगों को ढीले तारों या किसी भी खतरे की जानकारी तत्काल स्थानीय विद्युत कार्यालय को देने की अपील की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel