संवाददाता, पटना मगध महिला कॉलेज में स्टूडेंट कैबिनेट इलेक्शन शुक्रवार को आयोजित किया जायेगा. पांच पदों के लिए वोटिंग होगी. ट्रेजरर, सैनिटेशन एंड इन्वायरमेंट सेक्रेटरी, सैनिटेशन एंड इन्वायरमेंट असिस्टेंट सेक्रेटरी, कॉमनरूम सेक्रेटरी और असिस्टेंट कॉमनरूम सेक्रेटरी के लिए होने वाले इस इलेक्शन में वोट देने वाली छात्राओं को चार अटेंडेंस दिया जायेगा. इसी दिन परिणाम की घोषणा की जायेगी. 1 सितंबर को गठित मेंबर्स शपथ ग्रहण करेंगी. बता दें कि नॉमिनेशन फॉर्म भरने के बाद हुए इंटरव्यू में सात पदों पर छात्राएं निर्विरोध चुनी जा चुकी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

