संवाददाता,पटना
राज्य में पिछले सवा साल के दौरान 32 औद्योगिक पार्क विकसित करने की रूपरेखा तैयार की गई है.इसके लिए 14600 एकड़ जमीन का अधिग्रहण बियाडा के माध्यम से किया गया है. इसमें 2700 एकड़ सरकारी जमीन है, जिसमें 700 एकड़ का स्थानांतरण किया जा चुका है. दो हजार जमीन के अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है.इसके पहले बियाडा की तरफ से 8 हजार एकड़ जमीन अर्जित किया गया है. मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा ने यह जानकारी प्रेस कांफ्रेंस में दी. कहा कि जहां-जहां औद्योगिक पार्क विकसित किए जा रहे हैं, वहां से रेल और सड़क मार्ग की सुगम कनेक्टिविटी का ध्यान रखा गया है.पूर्णिया एक्सप्रेसवे के पास पूर्णिया के के-नगर अंचल में 66.91 करोड़ की लागत से 279.65 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा.दरभंगा के बहादुरपुर मौजा में 376 करोड़ की लागत से 385.45 एकड़, शिवहर के तरियानी अंचल में 105 करोड़ से 270 एकड़, रोहतास के शिवसागर अंचल में 154 करोड़ की लागत से 492.85 एकड़, शेखपुरा के चेवड़ा अंचल में 42 करोड़ 16 लाख रुपये से 250 एकड़ और भोजपुर के तरारी अंचल में 52 करोड़ 62 लाख रुपये की लागत से 249.48 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा.तीन पनबिजली परियोजनाएं होंगी बंद, नौ परियोजना के लिए राशि स्वीकृत :
राज्य की तीन निर्माणाधीन पनबिजली परियोजनाएं बरबल, रामपुर और नटवार बंद होंगी.जबकि नौ अन्य बिजलीघरों तेजपुरा,डेहरा,सिपहा, बलिदाद, पहरमा, मथौली, राजापुर, अमेठी और डेहरी के निर्माण पर 167 करोड खर्च होंगे.दिव्यांग उद्यमियों के लिए नयी योजना
राज्य मंत्रिपरिषद ने राज्य के दिव्यांग युवा एवं युवतियों को स्वरोजगार और उद्यमिता के लिए एक नयी योजना मुख्यमंत्री दिव्यांगजन उद्यमी योजना प्रारंभ करने की स्वीकृति दी है.यह मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक उद्यमी योजना की तर्ज पर लागू होगी.इसके तहत उद्यमियों को दस लाख रुपए तक की सहायता दी जाएगी.इसमें पांच लाख सब्सिडी के रूप में और पांच लाख ऋण के रूप में उन्हें दिए जाएंगे.
132 नये पदों को स्वीकृति:
कैबिनेट ने इआरएसएस मिरर साईट कमांड एवं कंट्रोल सेंटर, गया के संचालन के लिए 132 नये पदों के सृजन को स्वीकृति दी है.कैबिनेट विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने बताया कि इन पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शीघ्र शुरू होगी.132 नये पदों को स्वीकृति:
कैबिनेट ने इआरएसएस मिरर साईट कमांड एवं कंट्रोल सेंटर, गया के संचालन के लिए 132 नये पदों के सृजन को स्वीकृति दी है.कैबिनेट विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने बताया कि इन पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शीघ्र शुरू होगी.दरभंगा से खगड़िया के बीच बनेगा संपर्क पथ
पथ निर्माण विभाग को उन्नयन एवं निर्माण कार्यों के लिए 381 करोड़ 22 लाख 67 हजार रुपये की स्वीकृति प्रदान की गयी. इसके तहत कुशेश्वर स्थान (एसएच 56) से फुलतोड़ाघाट पथ की कुल 20.80 किलोमीटर लंबाई में मिट्टी कार्य, सीमेंट कंक्रीट पथ निर्माण, आरसीसी उच्चस्तरीय पुल, क्रास ड्रेन, ड्रेन और डायवर्सन निर्माण आदि होगा. पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने बताया कि यह पथ दरभंगा और खगड़िया के बीच सुगम सड़क संपर्कता प्रदान करता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

