26.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

2027 तक 5380 बसावटों को मिलेगी सड़क

राज्य में 2027 तक करीब 5380 बसावटों को ग्रामीण सड़कों से कनेक्टिविटी मिल जायेगी

संवाददाता, पटना राज्य में 2027 तक करीब 5380 बसावटों को ग्रामीण सड़कों से कनेक्टिविटी मिल जायेगी. इसके लिए करीब 8130 किमी लंबाई में ग्रामीण सड़कों का निर्माण हाेगा. इस पर करीब 9800 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत आयेगी. मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना (अवशेष) के तहत इन सड़कों का निर्माण किया जायेगा. इसे लेकर फिलहाल 2794 बसावटों के लिए करीब 2650 किमी लंबाई में सड़कों का निर्माण शुरू हो चुका है. साथ ही करीब 2586 बसावटों को कनेक्टिविटी देने के लिए करीब 5480 किमी लंबाई में सड़कें के निर्माण की मंजूरी की प्रक्रिया चल रही है. विभागीय सूत्रों के अनुसार राज्य में 100 या इससे अधिक आबादी वाले अनजुड़े बसावटों या टोलों को बारहमासी एकल सड़क, संपर्कता प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना (अवशेष) शुरू की गयी है. तिरहुत मुख्य नहर पर बनेगी सड़क तिरहुत मुख्य नहर के दायें सेवा पथ पर सड़क निर्माण के तहत तेजी से अलकतरा बिछाया जा रहा है. यह काम जल संसाधन विभाग ने पूर्वी गंडक नहर प्रणाली (गंडक फेज-II) योजना के तहत शुरू किया है. विभागीय सूत्रों के अनुसार इस काम के पूरा होने पर पूर्वी चंपारण और मुजफ्फरपुर जिले में नहर से सिंचाई के निरीक्षण और प्रबंधन में सुविधा होगी. साथ ही, यह सड़क क्षेत्रीय ग्रामीण सड़कों को जोड़ते हुए कनेक्टिविटी को बेहतर बनाएगी. इस सेवा पथ के माध्यम से क्षेत्र के ग्रामीणों को आवागमन का एक वैकल्पिक मार्ग मिल जाएगा. किसानों को कृषि उत्पादों को बाजार तक पहुंचाने में सुविधा होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel