20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna News : आरबीआइ से रिटायर्ड मैनेजर के फ्लैट में चोरी, लाखों की ज्वेलरी और कैश उड़ाये

बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र के गोरखनाथ लेन स्थित बिजोली श्याम अपार्टमेंट में रहने वाले आरबीआइ से रिटायर्ड असिस्टेंट मैनेजर के घर से चोरों ने लाखों की ज्वेलरी व कैश की चोरी कर ली.

संवाददाता, पटना : बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र के गोरखनाथ लेन स्थित बिजोली श्याम अपार्टमेंट में रहने वाले आरबीआइ से रिटायर्ड असिस्टेंट मैनेजर के घर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोरी की घटना के वक्त फ्लैट 102 बंद था और सेवानिवृत्त अधिकारी दयाल प्रकाश सिन्हा अपनी छोटी बेटी श्रुति सिन्हा के पास आगरा गये हुए थे. चार-पांच महीने से वह वहीं रह रहे थे. इसी दौरान उन्हें अपार्टमेंट सोसायटी सचिव राजकुमार मिश्रा ने फोन कर उनके फ्लैट के खुले होने और लाइट जलने की जानकारी दी. दयाल सिन्हा ने आगरा में होने की जानकारी दी. इसके बाद जब सचिव फ्लैट के अंदर गये, तो देखा कि सारा सामान बिखरा पड़ा है और अलमारी का लॉक टूटा हुआ है. उसमें रखे सारे सामान गायब थे.

मास्क लगा कर आये चोर, हार, सिक्के व 10 हजार कैश गायब

मिली जानकारी के अनुसार दो चोर मास्क लगाकर आये थे. फ्लैट का ताला तोड़कर अंदर घुसे और महज कुछ ही मिनटों में हार, बाली, सोने व चांदी का सिक्का, अंगूठी व दस हजार रुपये कैश के अलावा अन्य सामान चोरी कर ले गये हैं. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर बुद्धा कॉलोनी थाना की पुलिस पहुंची और एफएसएल की टीम से जांच कर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. सीसीटीवी से चोरों की पहचान की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel