– सुबह से लेकर शाम पांच बजे तैनात रहेंगे अतिरिक्त पुलिस ब ल तैनात- पार्टी कार्यालय के पास धरना दिया तो होगी कार्रवाई
संवाददाता, पटनाशहर में प्रतिबंधित क्षेत्र व पार्टी कार्यालय के पास धरना – प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ अब सख्त कार्रवाई की जायेगी. सेंट्रल एसपी दीक्षा ने बताया कि गांधी मैदान, रामगुलाम चौक, डाकबंगला चौराहा, इनकम टैक्स गोलंबर, पार्टी कार्यालय समेत अन्य प्रमुख चौक-चौराहों पर बीसैप के जवान को तैनात किया गया है. इसके अलावा अतिरिक्त पुलिस बल की ड्यूटी लगायी गयी है. उन्होंने बताया कि पार्टी कार्यालाय और प्रतिबंधित क्षेत्रों में धरना – प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. तैनात बीसैप और पुलिस बल का काम प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों को रोकना, उन्हें प्रतिबंधित क्षेत्र के बारे में अवगत कराना होगा. अब हर रोज इन प्रमुख चौक चौराहों पर लाठी के साथ बीसैप के जवान दिखेंगे.
सुबह से लेकर शाम लगभग 5 बजे तक रहेंगे तैनात
सेंट्रल एसपी दीक्षा ने बताया कि विरोध – प्रदर्शन को देखते हुए बल की तैनाती की गई है. 26 सितंबर तक फिलहाल बल मौजूद रहेगा. इसे विधि व्यवस्था के मुताबिक आगे भी एक्सटेंड किया जा सकता है. सुबह से शाम पांच बजे तक जवान व पुलिस बल तैनात रहेंगे. हाल के दिनों में टीआरइ-4, अंचलाधिकारियों, विशेष सर्वेक्षण कर्मियों, डायल 112 के चालकों, चौकीदार दफादार और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस को काफी परेशानी झेलनी पड़ी. घंटों यातायात प्रभावित रहे. बुधवार की सुबह ब्रीफिंग के बाद उन्हें पोस्ट पर भेजा गया. इस दौरान लॉ एंड ऑर्डर डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने तैनात सुरक्षाकर्मियों को ब्रिफिंग कर ड्यूटी पर भेजा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

