फुलवारीशरीफ. जानीपुर थाना क्षेत्र के हुलासचक मोहल्ले में बुधवार की देर रात उस समय अफरातफरी फैल गयी जब एक महिला और उसके भाई को घर में घुस कर गोली मार हमलावर फरार हो गये. गोली महिला के बांह और युवक के पैर में लगी है. महिला किसी निजी कंपनी में गार्ड का काम भी करती है. घटना के बाद अफरातफरी मच गयी और आसपास के लोग दौड़ पड़े. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को एम्स पटना पहुंचाया गया. युवती की पहचान अरपा हिलसा निवासी बेबी कुमारी के रूप में हुई है, जो पिछले चार वर्षों से हुलासचक में अपने भाइयों के साथ रह रही है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, बेबी कुमारी हाल ही में 17 मार्च को अपने ससुर की हत्या के मामले में जेल से छूट कर आयी है. वहीं स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि करीब 4 से 5 वर्षों पहले इन लोगों ने यहां घर बनाया है. इसलिए गांव वाले से ज्यादा कांटेक्ट में या परिवार नहीं है. हालांकि घटना का कारण पता नहीं चला. स्थानीय लोगों में इस वारदात को लेकर भय और आक्रोश दोनों देखा जा रहा है. पीड़िता ने पुलिस को दिये बयान में बताया कि उसके गांव में जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है. बुधवार रात किसी ने दरवाजे पर दस्तक दी और जैसे ही दरवाजा खोला, हमलावर भीतर घुस गये और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. उसने आरोप लगाया कि इसी रंजिश में अरपा निवासी बंटी और विक्रम निवासी चंदन ने उसे और उसके भाई को निशाना बनाया. हालांकि जांच में सामने आया है कि जिन दो लोगों पर आरोप लगाया गया है, उनमें से एक युवक वारदात के समय अपने घर पर मौजूद था. फिलहाल पुलिस ने घायल के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच तेज कर दी गयी है. जानीपुर थाना प्रभारी थानाध्यक्ष अर्जुन ने बताया कि पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि हमला पुरानी रंजिश से जुड़ा है या इसके पीछे कोई अन्य साजिश है. पीड़िता जिन लोगों का नाम ले रही है उनमें एक युवक अपने घर पर उस समय मौजूद था जब यह घटना यहां हुई. पूछताछ और अन्य पहलुओं पर जांच की जा रही है. महिला बेबी देवी अभी हाल ही में अपने ससुर की हत्या मामले में जेल से जमानत पर बाहर आयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

