40.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

आपसी विवाद में सीआरपीएफ जवान के घर पर बरसाया ईंट, दो जख्मी

patna news: मसौढ़ी. थाना के बदरीबिगहा गांव में सीआरपीएफ जवान के घर पर शुक्रवार की शाम गांव के आधा दर्जन से ऊपर लोगों ने पहले ईंट पत्थर बरसाया उसके बाद घर में घुस एक महिला व उसके पुत्र को पीटकर जख्मी कर उसका आभूषण छीनकर फरार हो गये.

Audio Book

ऑडियो सुनें

मसौढ़ी. थाना के बदरीबिगहा गांव में सीआरपीएफ जवान के घर पर शुक्रवार की शाम गांव के आधा दर्जन से ऊपर लोगों ने पहले ईंट पत्थर बरसाया उसके बाद घर में घुस एक महिला व उसके पुत्र को पीटकर जख्मी कर उसका आभूषण छीनकर फरार हो गये. जख्मी महिला रिंकू कुमारी सीआरपीएफ जवान रमाकांत कुमार की पत्नी है, वहीं जख्मी उसके पुत्र का नाम अंकित कुमार है. रमाकांत कुमार फिलहाल भागलपुर में पदस्थापित हैं और गांव में उनका परिवार रहता है. आरोप है कि हमेशा इनके परिवार के साथ मारपीट व गाली गलौज की घटना घटित होते रहती है. इस संबंध में रमाकांत कुमार की पत्नी रिंकू कुमारी ने गांव के अरुण कुमार, उदय कुमार, संतोष कुमार, शिवम कुमार, सत्यम कुमार, अनिश कुमार, सुधीर कुमार एवं सूर्यप्रकाश कुमार के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. रमाकांत कुमार ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर मेरा चचेरा भाई बिन्देश्वर प्रसाद गांव के खंधा में खेत घूमने गया था. इस दौरान खेत में बकरी व जानवर को देख उन्होंने गाली गलौज करते हुए खेत से जानवर को भगा दिया. उन्होंने बताया कि इसी दौरान नामजद सभी लोगों ने उनके साथ मारपीट की. इसकी जानकारी मिलने के बाद हमने मसौढ़ी एसडीपीओ व थानाध्यक्ष से बात कर मामले की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस की तीन तीन गाड़ी वहां पहुंची और छानबीन कर लोगों को समझा बुझाकर कर लौट गयी. उन्होंने बताया कि पुलिस के जाने के तुरंत बाद नामजद सभी एकजुट होकर शाम में घर पर चढ़ आये और पत्नी गाय बांध रही थी इसी दौरान ईंट पत्थर बरसात हुए मारपीट कर पत्नी का हाथ तोड़ दिया वहीं पुत्र का सिर फट गया. इधर पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और छानबीन की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel