24.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चोरों ने बंद घर का ताला तोड़कर छह लाख की संपत्ति उड़ायी

patna news: दानापुर. बीती रात बेखौफ चोरों ने थाना क्षेत्र के सगुना मोड़ अशोकतल निवासी व ब्यूटी पॉर्लर संचालिका खुशबू सिंह के बंद घर का ताला तोड़कर 15 हजार नकद समेत छह लाख की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया.

दानापुर. बीती रात बेखौफ चोरों ने थाना क्षेत्र के सगुना मोड़ अशोकतल निवासी व ब्यूटी पॉर्लर संचालिका खुशबू सिंह के बंद घर का ताला तोड़कर 15 हजार नकद समेत छह लाख की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया. इस संबंध में गृहस्वामी विजय किशोर सिंह की पत्नी खुशबू सिंह ने स्थानीय थाने में चोरी का मामला दर्ज कराया है. खुशबू ने बताया कि मंगलवार की सुबह 9 बजे घर में ताला बंद कर गोला रोड ब्यूटी पार्लर दुकान चलाने गयी थी. रात में करीब 9 बजे घर पहुंची तो दरवाजा अंदर से बंद था.

दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी तो देखा कि कमरे में रखी गोदरेज व आलमीरा टूटा था. और 15 हजार नकद और सोने की चेन दो पीस, अंगुठी तीन पीस, एक मंगलसूत्र, चांदी के बर्तन व चांदी का सिक्का गायब था. कमरे में सारा सामान बिखरा था. उन्होंने बताया कि किराये और मेरे ससुर व देवर ऊपर रहते हैं. उन्होंने बताया कि दो दिन पूर्व किरायेदार से झगड़ा हुआ था. उन्होंने किरायेदार द्वारा चोरी करने की आंशका जाहिर की है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला की छानबीन की जा रही है.

नवनिर्मित मकान से 20 लाख की संपत्ति चोरी

पटना सिटी. चोरों के सक्रिय गिरोह ने नवनिर्मित मकान को निशाना बनाते हुए उसमें लगी 20 लाख रुपये से अधिक की संपत्ती चोरी कर ली. चोरी की यह घटना बाइपास थाना क्षेत्र के शिवाजी कॉलोनी में हुई. जहानाबाद निवासी डॉ आलोक कुमार ने दर्ज शिकायत में पुलिस को बताया कि हाल ही में उनका मकान बन कर तैयार हुआ था. बहनोई उमेश कुमार खन्ना भी मकान को देख कर गये थे. उस सब वक्त तक सबकुछ ठीक था.

पीड़ित आलोक ने पुलिस को बताया कि जब वो खुद मकान पर पहुंचे, तो मकान की स्थिति देख दंग रह गये. नवनिर्मित मकान में चोरों ने लगे कीमती सामान चोरी कर लिया था. चोरों ने मार्बल को क्षतिग्रस्त करने के साथ वायरिंग का तार, एसपी, अल्यूमिनियम खिडकी, गेट, स्टील का दरवाजा, टीवी समेत अन्य कीमती सामान उठा ले गये. पीड़ित ने दर्ज शिकायत में कहा है कि लगभग बीस लाख रुपये की संपत्ति की चोरी हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel