30.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

BPSC TRE-3 के शिक्षकों की पोस्टिंग की आयी जानकारी, प्रधान शिक्षकों और प्रधानाध्यापकों की भी होगी तैनाती

BPSC TRE-3 के शिक्षकों की पोस्टिंग कब होगी इसकी जानकारी आ गयी है. प्रधान शिक्षकों और प्रधानाध्यापकों की तैनाती के बारे में भी जानिए.

Audio Book

ऑडियो सुनें

BPSC TRE-3 के शिक्षकों की पोस्टिंग से जुड़ी बड़ी जानकारी आयी है. बीपीएससी के द्वारा तीसरे चरण में चयनीय शिक्षकों की तैनाती अगले महीने यानी अप्रैल में की जाएगी. इस चरण में 65,716 विद्यालय अध्यापकों की स्कूलों में नियुक्ति या पदस्थापना की कवायद शिक्षा विभाग शुरू करने जा रहा है. शुरुआती दौर में सबसे पहले चयनित प्रधान शिक्षकों, प्रधानाध्यापकों और विद्यालय अध्यापकों को जिला/प्रमंडल और प्रखंड आदि का आवंटन होगा.

पांच सदस्यीय उच्चस्तरीय कमेटी बनी

बिहार लोक सेवा आयोग की तरफ से अनुशंसित करीब 43 हजार प्रधान शिक्षक/प्रधानाध्यापक और तीसरे चरण (TRE-3) में चयनित 65,716 विद्यालय अध्यापकों की स्कूलों में नियुक्ति या पदस्थापना की कवायद शिक्षा विभाग शुरू करने जा रहा है. पोस्टिंग पर विचार के लिए शिक्षा विभाग ने बुधवार को पांच सदस्यीय उच्चस्तरीय कमेटी गठित की है.

ALSO READ: Saran News: छपरा के 159 स्कूलों पर लगा एक-एक लाख का जुर्माना, शिक्षा विभाग की कार्रवाई से मचा हड़कंप

अध्यापकों को स्कूल आवंटित किये जाएंगे

सूत्रों के अनुसार इन सभी की पदस्थापना या नियुक्ति अप्रैल में की जानी है. तीसरे चरण के विद्यालय अध्यापकों को स्कूल आवंटित किये जाने हैं. अंतर जिला तबादलों की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इससे रिक्तियां भी सामने आ जायेंगी. रिक्तियों की स्थिति साफ होने के बाद विद्यालय अध्यापकों की नियुक्ति करने की रणनीति बनायी जा रही है. विद्यालय अध्यापकों को नियुक्ति पत्र बांटे जाने की कवायद भी अप्रैल में ही की जानी है.

दो सप्ताह का आरंभिक आवासीय प्रशिक्षण

इधर, तीसरे चरण के विद्यालय अध्यापकों को दो सप्ताह का आरंभिक आवासीय प्रशिक्षण दिया जाना है. इसके मॉड्यूल पर 27 और 28 मार्च को परिषद परिसर में चर्चा होनी है.

कमेटी के अध्यक्ष होंगे प्राथमिक शिक्षा निदेशक

प्रधान शिक्षक/प्रधानाध्यापक और विद्यालय अध्यापकों की स्कूलों में नियुक्ति या पदस्थापना के लिए गठित कमेटी का अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षा निदेशक को बनाया गया है. प्राथमिक शिक्षा निदेशालय की तरफ से गठित इस कमेटी में बतौर सदस्य प्राथमिक शिक्षा के उप निदेशक संजय कुमार चौधरी, शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव अमरेश मिश्रा, माध्यमिक शिक्षा के उप निदेशक अब्दुस सलाम अंसारी और अपर राज्य परियोजना निदेशक रविशंकर सिंह शामिल किये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel