संवाददाता, पटना वित्तीय वर्ष 2024-25 में दो दर्जन से अधिक परीक्षाओं से 1.11 लाख रिक्तियों पर बीपीएससी ने नियुक्ति की. इस दौरान आयोजित विभिन्न परीक्षाओं में कुल 9,79,000 से अधिक आवेदन पत्र प्राप्त हुए व अंतिम रूप से आयोजित परीक्षाओं में कुल 7,84,477 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. इस दौरान आयोग द्वारा बिहार प्रशासनिक सेवा एवं समकक्ष, असैनिक न्यायाधीश (कनीय कोटि) इत्यादि महत्वपूर्ण व वरीय पदों के लिए 5,500 से अधिक अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया गया, जिसमें अंतिम रूप से 2,104 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया. वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान 69वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के अंतर्गत बिहार प्रशासनिक सेवा व अन्य समकक्ष पदों पर 470, असैनिक न्यायाधीश (कनीय कोटि) के पदों पर 151, सहायक वास्तुविद के 101, प्रधान शिक्षक के 36,947, प्रधानाध्यापक के 5,974, अध्यापक के 67,110, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी एवं अन्य समकक्ष पदों पर 1,038 अभ्यर्थियों को अंतिम रूप से सरकारी सेवाओं में नियुक्ति के लिए राज्य सरकार को अनुशंसा की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

