17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BPSC हेडमास्टर और हेड टीचर की नियुक्ति कब मानी जाएगी फाइनल? जानिए क्यों आसान रहा कंपीटिशन…

BPSC हेडमास्टर और हेड टीचर का रिजल्ट तो आ गया लेकिन इनकी नियुक्ति कब फाइनल मानी जाएगी, इसकी जानकारी आयोग ने दी है? जानिए क्यों आसान रहा कंपीटिशन…

BPSC Result: हेड मास्टर और हेड टीचर परीक्षा का रिजल्ट (bpsc head teacher result) बीपीएससी ने शुक्रवार को जारी कर दिया. हेड टीचर के लिए 36947 अभ्यर्थी और हेड मास्टर के लिए 5971 अभ्यर्थी सफल घोषित किये गये हैं. दोनों परीक्षा के लिए कोटिवार कट ऑफ मार्क्स की सूची भी जारी की गयी है. विदित हो कि बीते 29 जून को हेड टीचर और 28 जून को हेड मास्टर की नियुक्ति परीक्षा हुई थी.

रिजल्ट कब माना जाएगा फाइनल?

रिजल्ट में बीपीएससी ने इस बात का जिक्र किया है कि अभ्यर्थियों के आवेदन में स्वघोषणा के अंतर्गत दिये गये योग्यता और अनुभव संबंधी विवरण को सत्य मानते हुए आयोग ने यह रिजल्ट जारी किया है. यह रिजल्ट औपबंधिक है. शिक्षा विभाग द्वारा दस्तावेजों के वेरीफिकेशन के बाद ही नियुक्ति को अंतिम माना जायेगा.

क्यों आसान रहा कंपीटिशन?

हेड मास्टर और हेड टीचर नियुक्ति परीक्षा एक दशक से भी अधिक लंबे समय के बाद हुआ है. इसके कारण कई वर्षों के दौरान खाली हुईं रिक्तियों को जोड़कर इसका विज्ञापन निकाला गया था. यही वजह रहा कि इसमें रिक्तियों की संख्या बहुत अधिक थी. उस तुलना में अलग-अलग श्रेणियों के स्कूलों में नियुक्ति के लिए आठ से 10 वर्षों तक का अनुभव मांगने के कारण इसके लिए आवेदन योग्य शिक्षक अभ्यर्थियों की संख्या बहुत कम थी. हेड टीचर के लिए तो यह लगभग 2.5 गुणा ही थी. लिहाजा कंपीटिशन बहुत आसान हो गया और निगेटिव मार्क्स हटाने के कारण अभ्यर्थियों के लिए क्वालीफाईंग सीमा से अधिक अंक लाना भी आसान हो गया.

अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के तीन रिक्तियों पर भी नियुक्ति

प्रधानाध्यापक पद के लिए ली गयी नियुक्ति परीक्षा के मेधा सूची में से ही अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के अंतर्गत उच्च माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक पद की तीन रिक्तियों के लिए भी आयोग के द्वारा रिजल्ट जारी किया गया. इनमें एक बीसी, एक इबीसी और एक एससी अभ्यर्थी हैं. तीनों ही पुरूष अभ्यर्थी हैं. इनमें एससी श्रेणी के अभ्यर्थी के लिए कट ऑफ मार्क्स 59, इबीसी के लिए 74 और बीसी के लिए 79 रहा.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

दिल्ली प्रदूषण

दिल्ली में प्रदूषण कम करने के लिए क्या करना चाहिए?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
News Hub