10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BPSC Exam: कब होगी 70वीं BPSC की परीक्षा, आयोग ने दिया बड़ा अपडेट

BPSC Exam: बीपीएससी की 70वीं संयुक्त परीक्षा कब होगी आयोग ने साफ कर दिया है. आयोग ने आदेश में अभ्यर्थियों को किसी भी भ्रामक खबरों से दूर रहने की सलाह दी है.

BPSC Exam: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं संयुक्त परीक्षा 13 दिसंबर को आयोजित की जाएगी. बीपीएससी ने कदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली है. बीपीएससी ने अभ्यर्थियों को किसी भी भ्रामक खबरों से दूर रहने की सलाह दी है. बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष परमार रवि मनुभाई ने सोमवार को परीक्षा की तिथि रद्द करने या जारी प्रवेश पत्र के अमान्य घोषित करने की खबरों को निराधार बताते हुए कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस तरह की भ्रामक खबरें फैलाई जा रही है.

अभ्यर्थी समय पर आकर दें परीक्षा

परमार रवि मनुभाई ने कहा कि जो पत्र वायरल हुआ है, वह पूरी तरीके से फेक है. आयोग ने इसे स्पष्ट कर दिया है. उन्होंने स्पष्ट कहा कि 13 दिसंबर को 70वीं परीक्षा है. निर्धारित तिथि, निर्धारित समय और निर्धारित स्थान पर परीक्षा होगी. उन्होंने अभ्यर्थियों से कहा कि वे 13 दिसंबर को एडमिट कार्ड के अनुसार जो परीक्षा केंद्र मिले हैं, उस केंद्र पर उपस्थित होकर अपनी परीक्षा दें.

कितने छात्र हिस्सा ले रहे

बीपीएससी के अध्यक्ष ने कहा, ‘परीक्षा में 4 लाख 83 हजार छात्र हिस्सा ले रहे हैं. इसमें से 3.75 लाख छात्रों ने अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर लिया है. यह सभी सीरियस स्टूडेंट हैं। वह कई महीने, सालों से इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं. आयोग ने पूरी व्यवस्था की है कि परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से तथा कदाचार मुक्त हो। अगर कोई भी कदाचार करेगा तो उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.’ बीपीएससी अध्यक्ष ने कहा कि प्रत्येक केंद्र पर जैमर लगे हुए हैं. 30,000 से ज्यादा कैमरे लगाए गए हैं.  प्रत्येक छात्र का बायोमेट्रिक अटेंडेंस लिया जाएगा. आयोग पूरी तरीके से कदाचार मुक्त परीक्षा कराने के लिए प्रतिबद्ध है.

इसे भी पढ़ें:  ‘280 करोड़ रुपये बांट दिए 34 साल में’, पप्पू यादव ने बताया कहां से लाते हैं इतना पैसा

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel