13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीपीएससी : सहायक लोक स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी के 54 पदों पर होगी बहाली, आवेदन कल से

इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया पांच सितंबर से शुरू हो जायेगी. आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितंबर है.

संवादाता, पटना

बीपीएससी ने नगर विकास एवं आवास विभाग के अंतर्गत सहायक लोक स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी के कुल 54 रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है. इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया पांच सितंबर से शुरू हो जायेगी. आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितंबर है. इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता किसी विवि से केमिस्ट्री, पर्यावरण विज्ञान में स्नातक अथवा रसायन, सिविल, पर्यावरण विज्ञान, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, जैव प्रावैधिकी में बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग, बीटेक की डिग्री अथवा प्लानिंग, आर्किटेक्चर में बैचलर की डिग्री होनी चाहिए. स्नातक स्तर पर ऑप्शनल में केमिस्ट्री, पर्यावरण विज्ञान विषय पठित अभ्यर्थी आवेदन करने के पात्र नहीं होंगे. इस नियुक्ति के लिए चयन के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया जायेगा. इसमें साक्षात्कार नहीं लिया जायेगा. लिखित परीक्षा दो पत्रों की होगी, जिसमें अनिवार्य पत्र-1 व अनिवार्य पत्र-2 होंगे. दोनों पत्र वस्तुनिष्ठ होंगे. दूसरा पत्र केमिस्ट्री, पर्यावरण विज्ञान अथवा रसायन, सिविल, पर्यावरण विज्ञान, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, जैव प्रावैधिकी अथवा प्लानिंग, आर्किटेक्चर के लिए होंगे. दोनों पत्र दो-दो घंटे के होंगे. प्रश्नों की कुल संख्या 125 रहेगी. कुल अंक 100 होंगे.

आवेदन शुल्क 100 रुपये ही देने होंगे

परीक्षा फॉर्म के लिए सभी अभ्यर्थी को 100 रुपये का परीक्षा शुल्क जमा करना होगा. अभ्यर्थी को परीक्षा शुल्क के अतिरिक्त विभिन्न बैंकों द्वारा निर्धारित चार्ज भी देना होगा, जिसे ऑनलाइन भुगतान के क्रम में बैंक द्वारा निर्धारित चार्ज भी देना होगा, जिसे ऑनलाइन भुगतान के क्रम में बैंक द्वारा स्वत: बैंक चार्ज के रूप में ले लिया जायेगा. वैसे अभ्यर्थी जिनके द्वारा ऑनलाइन आवेदन में पहचान पत्र के रूप में आधार संख्या अंकित नहीं किया जाता है, उन्हें बायोमेट्रिक फीस के रूप में 200 रुपये अतिरिक्त शुल्क का भुगतान करना होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel