संवाददाता, पटना
राजधानी के कंकड़बाग थाना क्षेत्र के चिरैयांटाड़ में शुक्रवार की देर रात दिल दहलाने वाली वारदात हुई. टीपीएस कॉलेज के पास किराए के मकान में रह रही पूजा कुमारी ने अपने प्रेमी मुरारी कुमार (निवासी मोर पश्चिमी पंचायत, मोकामा) की सिलबट्टे से सिर कूचकर हत्या कर दी. घटना के बाद पूजा खुद शव के पास बैठी रही और तड़के चार बजे डायल 112 पर फोन कर कहा मैंने अपने ब्वॉयफ्रेंड की हत्या कर दी है, शव कमरे में पड़ा है. पुलिस ने लोकेशन ट्रैक कर पूजा को मौके से गिरफ्तार कर लिया.शादी का झांसा और झगड़ा बना कारण
पुलिस पूछताछ में पूजा ने चौंकाने वाला खुलासा किया. उसने बताया कि पिछले पांच साल से वह मुरारी के साथ रिश्ते में थी. मुरारी चार साल से शादी का झांसा दे रहा था और इस बार दशहरा में शादी का वादा किया था. शुक्रवार रात जब पूजा ने शादी की बात छेड़ी तो मुरारी टालने लगा. इसी बात पर दोनों में झगड़ा हुआ और गुस्से में पूजा ने सोते समय सिलबट्टा उसके सिर पर दे मारा. इसके बाद लोढ़ा और घड़ा से भी वार किया. कमरे की दीवार और बिस्तर खून से सन गए.बेटी और भतीजी सो रही थीं पास के कमरे में
पूजा की पहले शादी हो चुकी है और उससे एक बेटी भी है. पति से अलग रह रही पूजा के साथ शुक्रवार की रात उसकी बेटी और भतीजी भी उसी घर में थीं. वारदात के वक्त दोनों बगल के कमरे में सो रही थीं. मुरारी बंगलुरु में चालक की नौकरी करता था और तीन साल से गांव नहीं आया था. 16 सितंबर को ही पटना लौटा था और पूजा के साथ किराये के घर में रह रहा था.जमीन विवाद पर भी शक
मुरारी के भाई व पूर्व वार्ड पार्षद मनोज यादव ने आरोप लगाया कि पूजा जमीन और पैसे हड़पना चाहती थी. मुरारी मसौढ़ी में जमीन खरीदने वाला था और उसने हाल ही में बहन से एक लाख रुपये लिए थे. पूजा चाहती थी कि रजिस्ट्री उसके नाम पर हो, लेकिन मुरारी ने मना कर दिया. इसी विवाद में उसने नींद की गोली देकर भाई की हत्या कर दी.पुलिस और एफएसएल की टीम ने की जांच
घटनास्थल से एफएसएल टीम ने साक्ष्य जुटाए. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है. कंकड़बाग थानाध्यक्ष अभय कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की गहन जांच चल रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

