संवाददाता, पटना : मौर्यालोक परिसर में मल्टीलेवल कार पार्किंग के पार्ट बी का भी संचालन शुुरू कर दिया गया है. इसमें 60 वाहनों को पार्क करने की क्षमता है. हालांकि, यह पार्किंग मौर्यालोक परिसर के आसपास पासपोर्ट कार्यालय, बैंक, नाबार्ड, हुडको सहित 39 प्रमुख कार्यालयों के कर्मचारियों के लिए आरक्षित किया गया है. मालूम हो कि इसका उद्घाटन प्रगति यात्रा के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने किया था. लेकिन, सिर्फ पार्ट ए का संचालन किया जा रहा था. इसमें 96 वाहनों की पार्किंग की क्षमता है. पार्किंग शुल्क पहले घंटे के लिए 20 रुपये और उसके बाद हर अतिरिक्त घंटे के लिए 10 रुपये निर्धारित किया गया है. भुगतान के लिए नकद, यूपीआइ और डेबिट कार्ड की सुविधा उपलब्ध है.
फुट ओवरब्रिज से जुड़ी हैं दाेनों पार्किंग
मालूम हो कि दोनों पार्किंग का संचालन शुरू होने से यातायात व्यवस्था को सुगम होगा. ये पार्किंग पूरी तरह से स्वचालित और मशीनीकृत हैं. इस परियोजना से बुद्धमार्ग और मौर्यालोक जैसे व्यस्त इलाकों में वाहनों की अव्यवस्थित पार्किंग और जाम की समस्या में काफी कमी आने की उम्मीद है. स्मार्ट सिटी के एमडी अनिमेष कुमार पराशर ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे लोगों को इन आधुनिक सुविधाओं का उपयोग करने के लिए प्रेरित करें. दोनों पार्किंग ब्लॉक बुद्धमार्ग पर स्थित फुट ओवरब्रिज से जुड़े हुए हैं. परिसर में सुरक्षा के लिए सीसीटीवी, पार्किंग सेंसर और एएनपीआर कैमरे भी लगाये गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

