22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Bandh: बिहटा में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सड़क पर लगाई आग! जमकर किया विरोध, भारी पुलिस बल तैनात

Bihar Bandh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को अपमानजनक टिप्पणी दिए जाने के विरोध में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने गुरुवार को बिहार बंद का निर्णय किया. सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक यह बंद आयोजित किया गया, जिसमें बिहटा के भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं ने सड़क पर आग लगा कर विरोध प्रदर्शन किया.

Bihar Bandh: भाजपा कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर धरना देते हुए बैठे और विरोध की स्पष्ट छवि पेश की. कुछ स्थानों पर उन्होंने सड़क पर आगजनी कर वाहनों की आवाजाही को अस्थायी रूप से रोका भी. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की. उनका कहना था कि राहुल गांधी की सभा में खुले मंच से प्रधानमंत्री की मां के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की गई, जो पूरी तरह निंदनीय है. भाजपा नेताओं ने स्पष्ट किया कि जब तक दोनों नेता सार्वजनिक तौर पर माफी नहीं मांगते, उनका विरोध जारी रहेगा. बंद के दौरान किसी भी घटना को रोकने के लिए बिहटा शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया पुलिस ने लोगों और वाहनों की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए बंद के दौरान किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसका ध्यान रखा.

Image 46
Bihar bandh: बिहटा में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सड़क पर लगाई आग! जमकर किया विरोध, भारी पुलिस बल तैनात 6

गाड़ियों की आवाजाही को किया गया बंद

भाजपा कार्यकर्ताओं ने बिहटा चौक, बिहटा औरंगाबाद मुख्य मार्ग और अन्य प्रमुख चौक-चौराहों पर उतरकर दुकानों को बंद कराया. बंद को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ता सड़क पर धरना देते हुए बैठे और विरोध की स्पष्ट छवि पेश की. इसके साथ ही कुछ स्थानों पर सड़क पर आगजनी कर गाडियों की आवाजाही को अस्थायी रूप से बाधित किया गया.

Image 47
Bihar bandh: बिहटा में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सड़क पर लगाई आग! जमकर किया विरोध, भारी पुलिस बल तैनात 7

नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन

इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव के खिलाफ जोरदार नारे लगाए. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की सभा में खुले मंच से प्रधानमंत्री की मां के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की गई, जो पूरी तरह निंदनीय है. भाजपा कार्यकर्ताओं ने यह भी स्पष्ट किया कि जब तक दोनों नेता सार्वजनिक तौर पर माफी नहीं मांगते, उनका विरोध जारी रहेगा.

Image 48
Bihar bandh: बिहटा में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सड़क पर लगाई आग! जमकर किया विरोध, भारी पुलिस बल तैनात 8

सुरक्षा व्यवस्था और पुलिस तैनाती

बंद के दौरान किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो, इसके लिए बिहटा शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई. पुलिस ने लोगों और गाड़ियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए सुरक्षा उपाय सुनिश्चित किए.

Image 49
Bihar bandh: बिहटा में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सड़क पर लगाई आग! जमकर किया विरोध, भारी पुलिस बल तैनात 9

क्या बोलें नेता

सड़क पर उतरकर विरोध करने वाले भाजपा नेताओं में अजीत कुमार सिंह, आशुतोष कुमार, रजनीश कुमार मंडल, बिपिन बिहारी, मनोज सिंह, लव कुमार, तेज नारायण मंडल और राजेश कुमार शामिल थे. उन्होंने कहा कि इस तरह की अभद्र टिप्पणियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और यह नागरिकों के बीच असहमति पैदा करने वाला कदम है.

बिहटा से मोनु कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

JayshreeAnand
JayshreeAnand
कहानियों को पढ़ने और लिखने की रुचि ने मुझे पत्रकारिता की ओर प्रेरित किया. सीखने और समझने की इस यात्रा में मैं लगातार नए अनुभवों को अपनाते हुए खुद को बेहतर बनाने की कोशिश करती हूं. वर्तमान मे मैं धार्मिक और सामाजिक पहलुओं को नजदीक से समझने और लोगों तक पहुंचाने का प्रयास कर रही हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel