संवाददाता, पटना बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए शुक्रवार नामांकन का पहला दिन होगा, लेकिन एनडीए से पहला नामांकन 14 अक्तूबर को होगा. 12 अक्तूबर को भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी. 13 को एनडीए की पहली लिस्ट जारी होगी. इसके बाद नामांकन का दौर आरंभ हो जायेगा. भाजपा विधि प्रकोष्ठ के 40 सीनियर सदस्य अपने जूनियर वकीलों की टीम के साथ नामांकन कराने की तैयारी पूरी कर चुके हैं. कौन कहां किस विधानसभा क्षेत्र में नामांकन की जिम्मेदारी निभायेगा यह भी तय कर दिया गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 11 अक्तूबर को भाजपा के बिहार कोर ग्रुप के नेता दिल्ली पहुंच जायेंगे और 12 अक्तूबर को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक से पहले एक बैठक करेंगे. 12 अक्तूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में उम्मीदवारों के नामों पर अंतिम मुहर लगा देंगे. भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि 13 अक्तूबर भाजपा, जदयू, लोजपा- आर, हम और रालोमो की संयुक्त सूची जारी हो, तो चौंकाने वाली बात नहीं होगी. सीटों की घोषणा को लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल का कहना था जिस सीट पर हम जीत दर्ज नहीं कर पाये थे, उसके उम्मीदवारों के चयन के लिए पैनल तैयार करने का काम हमने कर लिया है. गठबंधन दल के सीट शेयरिंग का जो मामला है उसकी घोषणा एक-दो दिनों में हो जायेगी. उसके बाद हम केंद्रीय चुनाव समिति के पास अपनी सूची सौंपेंगे, जहां से उम्मीदवारों की घोषणा होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

