पटना. पटना में कार्यकर्ताओं और पार्टी सांसदों की बैठक में अमित शाह ने पार्टी नेताओं को बूथ स्तर पर वोट बढ़ाने के टिप्स दिये. बूथ प्रबंधन पर फोकस करते हुए शाह ने कहा कि बूथ पर भाजपा और एनडीए के वोट बढ़ने चाहिए. सभी सहयोगी दलों के साथ एकजुट होकर चुनाव तैयारी में लग जाने का निर्देश देते हुए शाह ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ अलग से भी विचार विमर्श किया. बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय संगठन प्रभरी बीएल संतोष, नये बिहार प्रभारी केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा ने भी शिरकत की. शाह ने देर रात एक होटल में पार्टी कोर कमेटी के नेताओं और देशभर से आये चुनिंदा पार्टी सांसदों के साथ बैठक की.
संभावित सूची आज प्रभारी को सौंप देंगे : जायसवाल
पटना में बैठक के बाद प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डाॅ दिलीप जायसवाल ने कहा कि अमित शाह ने सभी क्षेत्रीय प्रभारी, पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं को दो तिहाई बहुमत से चुनाव जीतने का संकल्प दिलाया. उन्होंने चुनाव तैयारी की रोडमैप पर सभी की राय ली. डाॅ जायसवाल ने कहा कि चुनाव के लिए संभावित उम्मीदवारों की सूची शनिवार तक पार्टी प्रभारी एवं संगठन मंत्री को सौंप दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

