मसौढ़ी. पुनपुन के पिपरा थाना स्थित देकुली गांव के शैलेन्द्र सिंह के घर के बाहर बीते शनिवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों ने करीब एक दर्जन राउंड फायरिंग की. इस संबंध में शैलेन्द्र सिंह ने अज्ञात दस बदमाशों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने मौके से आठ खोखा बरामद किया है. दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि शनिवार की देर शाम चार बाइक पर सवार होकर दस बदमाश देकुली गांव के शैलेन्द्र सिंह के घर के पास पहुंच शैलेन्द्र सिंह के पुत्र गौरव कुमार को बाहर निकलने के लिए ललकार रहे थे. आरोप है कि जब गौरव बाहर नहीं निकला और न ही दरवाजा खुला, तो बदमाश अंधाधुंध फायरिंग करने लगे. इस पर पीपरा पुलिस के साथ साथ एसडीपीओ -2 कन्हैया सिंह को फोन किया. इधर सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक सभी बदमाश निकल चुके थे. एसडीपीओ कन्हैया सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की तहकीकात व बदमाशों को चिह्नित करने में जुटी है.
बाढ़. बंद घर का ताला तोड़ नकदी व जेवर की चोरी
बाढ़. थाना क्षेत्र के करेलिया मुहल्ले में बंद घर का ताला तोड़कर चोरों ने नकदी व जेवरात की चोरी कर ली. पीड़ित महिला ने बताया कि दो दिन पूर्व वह श्राद्ध कर्म में शामिल होने के लिए अपने गांव गये थे. चोरों ने घर का ताला तोड़कर एक लाख रुपये नकदी और सोने के जेवरात की चोरी कर ली. सुबह मकान में रहने वाले किरायेदार ने देखा की घर का ताला टूटा है तो इसकी सूचना घर के मालिक को दी. जब वह घर पर पहुंची तो अलमारी का ताला टूटा था और घर का सारा सामान बिखरा था. वहीं चोर ने जेवर के डब्बे से जेवर को निकाल कर डब्बे को फेंक दिया था. उसके बाद घटना की सूचना रविवार को सुबह 9 बजे पुलिस को दी गयी. सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन करने में जुट गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है