दानापुर. खगौल थाना क्षेत्र के मुस्ताफपुर मोड़ के समीप बाइक सवार तीन अपराधियों ने बाइक सवार को ओवरटेक कर गाड़ी रुका कर एक युवक की गोली मार हत्या कर फरार हो गये. मृतक की पहचान कोथवा निवासी राकेश कुमार सिंह 19 वर्षीय पुत्र रोशन कुमार के रूप में हुई है. घटना स्थल से पुलिस ने एक पिस्तौल व बाइक बरामद की है. मृतक के दोस्त रिशु ने बताया कि बुधवार को शाम में रोशन दोस्त अंशु के साथ खगौल रोड वाटर पॉर्क में बकाया पैसे मांगने आया था. मैनेजर ने कहा कि बाद में पैसे देंगे. इसके बाद मेरी छुट्टी होने पर उसकी बाइक पर बैठकर घर कोथवा जा रहे थे. इसी दौरान पीछे से बाइक सवार तीन बदमाशों ने मुस्ताफपुर मोड़ के पीछे ओवर टेक कर गाड़ी रुका रोशन के सीने में गोली मारकर फरार हो गये. गोली लगाने के बाद हमलोग रोशन को पास खड़ी एक कार में लेकर अस्पताल पहुंचे. जहां पर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. मृतक की मां ने बताया कि घर से शाम चार बजे फोन आने के बाद निकाला था. उन्होंने बताया कि पिछले 28 जनवरी को लखनीबिगहा के पास बांहे में गोली मार कर जख्मी कर दिया था. भुला नामक युवक ने उस समय गोली मारकर जख्मी कर दिया था. एएसपी भानू प्रताप सिंह ने बताया कि बाइक सवार तीन अपराधियों ने रोशन की गोली मारकर हत्या कर दी है. सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है. ताकि अपराधियों का पहचान किया जा सकेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है