33.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Weather: खेत में पशु चारा काटने के दौरान शरीर पर गिरा ठनका, बक्सर और जमुई में वज्रपात से मौत

Bihar Weather: बक्सर और जमुई में एकाएक मौसम खराब हो गया और गरज के साथ ही हल्की बारिश शुरू हो गई. इसी दौरान ठनका गिरने से दो युवकों की मौत हो गयी.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Bihar Weather: बिहार में अचानक बदले मौसम के मिजाज ने बक्सर के एक 18 वर्षीय युवक की जान ले लिया. वह बूंदा-बांदी व बादलों के गरज-तड़प के बीच गिरे ठनका की चपेट में आ गया. जिसमें झुलसकर उसकी मौत हो गयी. यह घटना जिले के इटाढ़ी थाना क्षेत्र के मंगोलपुर गांव के बधार में गुरुवार को घटी. मृतक दीपक चौहान मंगोलपुर निवासी शंभू नोनिया का पुत्र था. घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. परिजनों के मुताबिक दीपक मवेशियों के चारा लाने हेतु अपने घर से कुछ दूरी पर स्थित खेत में गया था.

आकाशी बिजली की चपेट में आकर युवक की मौत

खेत से घास काटने के दौरान ही एकाएक मौसम खराब हो गया और गरज के साथ ही हल्की बारिश शुरू हो गई. उसी क्रम में जोरदार आवाज के साथ आकाशीय बिजली उसके शरीर पर गिर पड़ी और वह बुरी तरह झुलस गया. यह देख ग्रामीण दौड़े हुए खेत में पहुंचे, तबतक उसकी मौत हो चुकी थी. परिवार के होनहार की असामयिक मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. इस घटना के संबंध में इटाढ़ी अंचल पदाधिकारी संतोष कुमार प्रीतम ने कहा कि राजस्व कर्मचारी से जांच कराकर रिपोर्ट तलब की गई है, ताकि पीड़ित परिवार को जल्द अनुग्रह राशि मुहैया कराई जा सके.

वज्रपात से खेत में काम कर रहे मजदूर की मौत

जमुई के सिकंदरा थाना क्षेत्र के कुमार गांव में गुरुवार को हल्की बूंदाबांदी के दौरान हुए वज्रपात से खेत में काम कर रहे एक मजदूर की मौत हो गयी. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गुरुवार की दोपहर अचानक मौसम बदला और हल्की बूंदाबांदी के बीच बिजली चमकने के साथ ही तेज गर्जना हुई. इसी दौरान खेत में काम कर रहे गुलो राम वज्रपात की चपेट में आ गये. ग्रामीणों ने बताया कि गरीब परिवार से आने वाले गुलो राम ठेला चलाकर व मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था.

शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेजा

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया. वहीं गुलो राम की मौत पर मुखिया शंभू सिंह, सरपंच मनोज सिंह, पूर्व सरपंच अरविंद सिंह, पूर्व जिला परिषद सदस्य नवल सिंह, संवेदक नवलेश सिंह उर्फ कारू सिंह, भालू सिंह, गोल्डन सिंह, मनीष कुमार, रॉकी कुमार, शंकर राम, कैलू मांझी, चंदन राम समेत कई लोगों ने शोक व्यक्त करते हुए प्रशासन से उचित सरकारी सहायता अविलंब उपलब्ध कराने की मांग की है.

Also Read: Bihar News: नोएडा में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे रक्सौल के छात्र की हत्या, गुरुवार को दिल्ली से रक्सौल पहुंचा शव

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel