16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कंपकंपी वाली ठंड के लिए हो जाएं तैयार: बिहार में इस दिन से चलेगी शीतलहर, जारी हुआ गाइडलाइन

Bihar Weather Update: बिहार में अब कंपकंपी वाली ठंड की शुरुआत होने वाली है. शीतलहर से संबंधित बीमारियों को रोकने के लिए आपदा प्रबंधन विभाग ने कमर कस ली है.

Bihar Weather Update: बिहार में ठंड ने दस्तक दे दी है और लोगों को अब सुबह शाम इसका एहसास होने लगा है. अचानक बढ़ते ठंड को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव डॉ चंद्रशेखर सिंह ने सभी डीएम को शीतलहर और पाला की स्थिति उत्पन्न होने पर उससे बचाव के उपाय करने का दिशा-निर्देश जारी किया है.

शीतलहर से बचाव की तैयारी

आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी डीएम से कहा है कि आने वाले दिनों में शीतलहर का भी प्रकोप तेजी से बढ़ने की संभावना है. बेहतर होगा कि इस स्थिति से निपटने के लिए राहत व बचाव की पूरी तैयारी अभी से कर लें. विभाग की तरफ से जारी निर्देश में कहा गया है कि शीतलहर से संबंधित बीमारियों को रोकने की तैयारी कर लें, ताकि इससे निपटने में किसी तरह की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े. निर्देश के तहत अस्पतालों में दवाइयां, चिकित्सकों की रूटीन ड्यूटी में बदलाव समेत लोगों के लिए अस्पतालों में अन्य सुविधाएं मुहैया कराने की व्यवस्था करने को कहा गया है.

विभाग का निर्देश

  • कोहरे और धुंध के दौरान सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए. यातायात नियमों का पालन कराने की पूरी व्यवस्था होना जरूरी है.  
  • जगह-जगह पर रैन बसेरा और रहने की अस्थायी व्यवस्था की जाए. यहां कंबल सहित अन्य सुविधाओं का होना जरूरी है.
  • गरीबों के बीच कंबल का वितरण और अलाव की व्यवस्था करना जरूरी.  
  • लगातार बिजली आपूर्ति आंतरिक वातावरण को गर्म रखने और स्वास्थ्य सेवाओं में मदद करती है. इसलिए बिजली की पूरी व्यवस्था होना बहुत जरूरी है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

हवा में बढ़ेगी नमी

मौसम विभाग का अनुमान है कि नवंबर के आखिरी सप्ताह और दिसंबर की शुरुआत में तापमान 10°C से भी नीचे जा सकता है. इसके साथ ही, हवा में नमी बढ़ने की वजह से प्रदूषण की समस्या भी सामने आ सकती है. बता दें कि, पिछले कुछ दिनों से बिहार के ज्यादातर हिस्सों में रात का तापमान 11-12 डिग्री के आसपास बना हुआ है.

इसे भी पढ़ें: Bihar Ka Mausam: बिहार में इस दिन से गिरेगा पारा, बढ़ेगी ठंड, मौसम विभाग का अलर्ट जारी

Rani Thakur
Rani Thakur
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में लाइफस्टाइल के लिए काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel