Bihar Weather Update: बिहार में इन दिनों ठंड ने दस्तक दे दी है. दिन के वक्त तो ठंड का एहसास नहीं हो रहा है लिकिन सुबर शाम मौसम में ठंडापन काफी बढ़ा है. अगर हम राजधानी पटना की बात करें तो यहां धूप खिलने के बावजूद मौसम में ठंडापन है. यहां भी सुबह शाम अधिक ठंड महसूस किया जा रहा है. खासकर शाम के वक्त ठंड अधिक बढ़ रही है.
इतना गिरा तापमान
इस बारे में मौसम विज्ञान केंद्र का कहना है कि राज्य के ज्यादातर हिस्से में दिन के तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई है. इस कड़ी में पटना में गुरुवार का अधिकतम तापमान 28.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है.
24 घंटों में नहीं हुई बारिश
वहीं, दूसरी ओर राज्य में सबसे अधिक तापमान शेखपुरा में 30.8 डिग्री और सबसे न्यूनतम तापमान औरंगाबाद में 11.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है. जबकि, पूर्णिया जिले में सबसे कम विजिबिलिटी 800 मीटर दर्ज हुई है. पिछले 24 घंटों के अंदर राज्य में कहीं भी बारिश नहीं हुई है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
शुष्क होगा मौसम
मौसम विभाग का कहना है कि अगले 6-7 दिनों तक मौसम शुष्क बने रहने की पूरी संभावना है. अगले 3 से 4 दिनों के अंदर राज्य के कई स्थानों पर सुबह के वक्त हल्के से मध्यम कोहरा छाने की संभावना है. नवंबर महीने में तापमान में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रहेगी.
इसे भी पढ़ें: कंपकंपी वाली ठंड के लिए हो जाएं तैयार: बिहार में इस दिन से चलेगी शीतलहर, जारी हुआ गाइडलाइन

