Bihar Weather Today: बिहार का मौसम फिलहाल दो चेहरों में बंटा हुआ है. राजधानी पटना समेत ज्यादातर जिलों में अगले 3–4 दिन तक बारिश का नामोनिशान नहीं है और धूप-गर्मी का असर बढ़ रहा है.
लेकिन दूसरी तरफ सीमांचल और कोसी के जिलों में बाढ़ का संकट गहराता जा रहा है. फरक्का बैराज के सभी 109 गेट खोल दिए गए हैं और नेपाल से छोड़े गए लाखों क्यूसेक पानी का असर निचले इलाकों में साफ दिख रहा है.
बारिश के बाद धूप निकलने से धूप और उमस
बिहार के मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा आसमान बिल्कुल नीला और तेज धूप देखने को मिल रही है. इससे तापमान में तेजी से बढ़ोतरी जारी है. पिछले 24 घंटों के दौरान दिन के तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि देखने को मिली. दूसरी तरफ, बारिश की गतिविधियों में कमी आई है. 15 अगस्त को सिर्फ पश्चिम चंपारण और अररिया में छिटपुट वर्षा देखने को मिली. शेष जिलों का मौसम शुष्क रहा. आज भी मौसम का मिजाज ऐसा ही है. पटना में तो सुबह से ही तेज धूप खिली हुई है.
आईएमडी ने आज यानी शनिवार को उत्तर बिहार के जिलों और दक्षिण पूर्वी भाग के जिलों सहित कुल 24 जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है. शेष जिलों का मौसम पूरी तरह से शुष्क रहेगा यानी बारिश नहीं होगी. अगले 2–3 दिनों के दौरान राज्य के अधिकतर हिस्सों में अधिकतम तापमान में 2–3 डिग्री तक बढ़ सकता है.
वहीं कोसी, सीमांचल और पूर्वी बिहार के जिलों में बाढ़ की स्थिति अब भी गंभीर है. गंगा और कोसी नदी में लगातार जलस्तर बढ़ रहा है. जिसके कारण फरक्का बैराज के सभी 109 फाटक खोल दिए गए हैं.
नेपाल के पानी से बढ़ा गंडक नदी का जलस्तर
नेपाल के तराई इलाकों में बारिश से गंडक नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ गया है. शुक्रवार सुबह 6 बजे वाल्मीकिनगर गंडक बैराज से डाउनस्ट्रीम में एक लाख सैंतालीस हजार 500 क्यूसेक पानी छोड़ा गया. वहीं नेपाल के देवघाट से एक लाख 69 हजार क्यूसेक पानी छोड़े जाने का सीधा असर बिहार के निचले इलाकों में पड़ सकता है. प्रशासन ने चौकसी बढ़ा दी है.
आज ऐसा रहेगा आपके जिले का मौसम
आज यानी शनिवार को अधिकांश जिलों का मौसम शुक्रवार की तरह शुष्क ही रहेगा. बादलों की आवाजाही लगी रहेगी लेकिन बारिश होने की संभावना बेहद कम है. पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार पश्चिम चम्पारण, मुजफ्फरपुर, किशनगंज, पूर्णिया, जमुई सहित 24 जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है. पटना, बक्सर, बेगूसराय, गया सहित 14 जिलों में तेज धूप खिली रहेगी. बारिश होने की कोई संभावना नहीं है.
तापमान में बढ़ोतरी जारी
बारिश की कमी और तेज धूप की वजह से दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी हो रही है. दिन में तो पसीने भी छूट रहे हैं. शुक्रवार को बिहार का सर्वाधिक अधिकतम तापमान 35.7°C मधुबनी में दर्ज किया गया. सभी जिलों के तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि हुई है. आईएमडी के अनुसार, अगले दो से तीन दिनों के दौरान अभी जिलों के तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने का पूर्वानुमान है.
अब कब होगी बारिश
बिहार में अभी सामान्य से 23% कम बारिश हुई है. अब तक 637.7 मिमी बारिश होनी चाहिए थी, लेकिन 492.7 मिमी ही हुई है. फिलहाल के जारी पूर्वानुमान के अनुसार, 19 अगस्त तक अब बारिश की संभावना बेहद कम है. कहीं कहीं हल्की बारिश हो सकती है. ज्यादातर समय तेज धूप ही रहेगी. 20 अगस्त से एक बार फिर मॉनसून मजबूत होता हुआ दिखाई दे रहा है. इसके बाद बारिश की संभावना बन रही है. कई जिलों में भारी बारिश भी होगी.
पटना में आज बनेगी उमस की स्थिति
राजधानी की बात करें तो यहां फिलहाल आसमान साफ है और हल्की धूप उमस बना रही है. मौसम विभाग के अनुसार, आज पटना में बारिश की संभावना काफी कम है. दिन में हवा में नमी बढ़ने के कारण उमस अधिक रहेगी और लोगों को गर्मी का एहसास होगा. कुछ स्थानों पर आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं, लेकिन बारिश की संभावना बहुत कम है. अगले 2–3 दिनों तक पटना में मौसम लगभग ऐसा ही बना रहेगा. शाम के समय हवा की गति थोड़ी बढ़ सकती है, जिससे थोड़ी राहत मिलेगी.
Also Read: क्रिकेट में दोस्ती की ऐसी मिसाल जिसके सभी है कायल, 15 अगस्त को 2 दिग्गजों ने खेल को कहा बाय-बाय

