Bihar Weather: पटना. बिहार में इस बार मौसम का मिजाज बदला बदला सा है. बारिश ने नवरात्रि का मजा तो किरकिरा कर ही दिया अब करवा चौथ में भी चांद का दीदार मुश्किल लग रहा है. मौसम के बदले मिजाज के कारण इस साल बिहार में करवा चौथ के दिन बिना चांद देखे ही महज सूचना के आधार पर व्रत तोड़ने की स्थिति पैदा हो सकती है. मौसम विभाग का कहना है कि बिहार के आसमान में 10 अक्टूबर तक बादलों का कब्जा रह सकता है. अगले सात दिनों तक बिहार के सभी जिलों में बारिश और वज्रपात के आसार हैं. मौसम विज्ञान केंद्र ने बिहार के अधिकतर जिलों में अलर्ट तारी कर रखा है. यहां तक कि मौसम विभाग ने बारिश को लेकर राज्य के गृह सचिव को पत्र लिखा है.
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
अगले एक सप्ताह के दौरान बिहार के अधिकतर जिलों के आसमान बादलों से ढके रहेंगे. बक्सर, भोजपुर, सारण, सीतामढ़ी, शिवहर, बांका, जमुई, जहानाबाद, शेखपुरा, पटना, भोजपुर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद में बारिश का यलो का अलर्ट जारी किया गया है. पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, रोहतास, औरंगाबाद और नवादा में एक या दो स्थानों पर भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. गयाजी, कैमूर और पश्चिमी चंपारण में अत्यंत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि इस दौरान कुछ जिलों धूप छांव का खेल जारी रहेगा.
तीन डिग्री तक गिर सकता है तापमान
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, बिहार में दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी प्रक्रिया शुरू हो गई है. हालांकि, बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव क्षेत्र और उससे जुड़ी ट्रफ रेखा के कारण भारी वर्षा की संभावनाएं बनी हुई हैं. अगले एक स्पताह के दौरान एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित कर सकता है. इस कारण बिहार के अधिकतर हिस्सों में लगातार हल्की से मध्यम और कहीं-कहीं भारी वर्षा हो सकती है. पांच से आठ अक्टूबर को पूरे बिहार में अधिकतम स्थानों पर बारिश होगी. वहीं नौ अक्टूबर को वर्षा की तीव्रता धीरे-धीरे घटकर कुछ स्थानों तक सीमित हो जाएगी. बिहार के अधिकतर इलाकों में अधिकतम तापमान में एक से तीन डिग्री तक कमी होने का पूर्वानुमान हैं.

