26.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

बिहार: ठनके की चपेट में आकर दो बच्चे समेत तीन की मौत, 11 जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी

उत्तरी बिहार के कई जिलों में आज भी बारिश की संभावना है. बदले हुए मौसम के कारण बिहार में जानमाल की भी हानि हुई है. गुरुवार को ठनके की चपेट में आने से तीन लोगों की जानें चली गयी. वहीं कई अन्य घायल भी हो गये हैं.

बिहार में मौसम (Bihar Weather ) का मिजाज बदला हुआ है. बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवात का असर सूबे के कई इलाकों में देखने को मिल रहा है. गुरुवार को ठनका गिरने के कारण राज्य में तीन लोगों की मौत हो गयी. जिसमें दो बच्चे भी शामिल हैं. वहीं दो बच्चे गंभीर रुप से घायल हो गये हैं.

यूपी की सीमा से लगे हुए बिहार के पश्चिमी इलाके में शुक्रवार को बारिश के आसार हैं. शेष बिहार में भी कुछ एक जगहों पर बारिश हो सकती है. आइएमडी ने पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, कैमूर, औरंगाबाद और अरवल में कई स्थानों पर बारिश का अलर्ट जारी किया है.

हालांकि, बिहार में मॉनसून की सक्रियता सामान्य बनी हुई है. तेज हवा के साथ पुरवैया हवा के चलने से फिलहाल बिहार में अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे चल रहा है. करीब पूरे बिहार का औसत अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के नीचे दर्ज किया गया है.

Also Read: सांसद प्रिंस राज को हिरासत में लेना चाहती है दिल्ली पुलिस, अग्रिम जमानत याचिका का किया विरोध

गुरुवार को पूर्णिया के कृत्यानंद नगर थाना क्षेत्र के काझा पंचायत अंतर्गत बनियापट्टी गांव वार्ड संख्या एक स्थित नर्सरी बहियार में ठनका गिरने से मवेशी चरा रहे दो किशोर की मौत हो गयी. जबकि अन्य दो किशोर गंभीर रूप से घायल हो गये.

गुरुवार को दिन के करीब साढ़े तीन बजे बनियांपट्टी गांव के नर्सरी बहियार में चार किशोर मवेशी चरा रहे थे. इसी दौरान तेज बारिश होने लगी और भीगने से बचने के लिए चारों किशोर बांसबीटा के पास बैठ गये. इसी दौरान वज्रपात की चपेट में आने से दो किशोर की मौत हो गयी और दो किशोर घायल हो गये. मृतकों में बनियांपट्टी वार्ड संख्या एक निवासी छोटे लाल का पुत्र अभिमन्यु कुमार(14) और इसी गांव के सोकिल यादव का पुत्र मनखुश कुमार यादव(15) शामिल है.

वहीं नवादा जिले में भी वज्रपात के कारण जानमाल की हानि हुई है. ठनके की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. जबकि चार लोग गंभीर रुप से घायल हो गये हैं. मौसम विभाग ने बदलते मौसम को देखते हुए अलर्ट किया है. लोगों को बारिश के दौरान घरों के अंदर रहने की सलाह दी गयी है. वहीं किसी भी पेड़ के नीचे खड़े होने से मना किया गया है.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें