12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में भयंकर बारिश का अलर्ट, तेज हवा और ठनका गिरने की IMD ने जारी की चेतावनी

Bihar Weather: बिहार के कई जिलों में लगातार रुक-रुक कर बारिश हो रही है. आज राज्य के 11 जिलों में भयंकर बारिश की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की है. इस दौरान तेज गति से हवा चलने के साथ ठनका गिरने का भी अलर्ट जारी किया गया है.

Bihar Weather: बिहार के कई जिलों में इन दिनों झमाझम बारिश का दौर जारी है. आज मौसम विभाग की ओर से 11 जिलों में भयंकर बारिश के साथ तेज हवा को लेकर चेतावनी जारी की गई है. राजधानी पटना की बात करें तो, आज बादल गरजने के साथ बारिश को लेकर चेतावनी जारी की गई है. इससे पहले बुधवार को दिनभर बादलों की आवाजाही रही. हालांकि, दोपहर में अच्छी-खासी धूप खिली. इसके बाद शाम में कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई.

इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग की माने तो, आज भोजपुर, जहानाबाद, नालंदा, नवादा, बक्सर, रोहतास, भभुआ, गयाजी, शेखपुरा, बेगूसराय और औरंगाबाद में भारी बारिश की चेतावनी है. इन जिलों में गयाजी, रोहतास और औरंगाबाद में भयंकर बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों के अलावा भी कुछ जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है.

5 दिनों तक जारी रहेगा बारिश का दौर

इधर, मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, राज्य में अगले 5 दिनों तक मानसून एक्टिव रहेगा और विभिन्न जिलों में बारिश का दौर जारी रहेगा. बादलों की सक्रियता दो अगस्त तक दक्षिण बिहार में रहेगी तो वहीं तीन अगस्त से सीमाचंल और चंपारण क्षेत्र में बारिश की संभावना हैं.

पिछले 24 घंटे में इतनी हुई बारिश

पिछले 24 घंटे की बात करें तो, हाजीपुर में 52 मिमी, नवादा के कौआकोल में 49 मिमी, सीवान में 49 मिमी, जमुई के इस्लामनगर अलीगंगज में 48.6 मिमी, बक्सर के ब्रह्मपुर में 44.6 मिमी, नवादा के वारसलीगंज में 44.2 मिमी, नालंदा के सिलाव में 40.4 मिमी, नवादा के रोह में 38.2 मिमी, पटना के संपत्तचक में 36.8 मिमी, वैशाली के बिदुपुर में 36.2 मिमी, नालंदा के नूरसराय में 32.6 मिमी बारिश हुई. इसके अलावा भी अन्य जिलों में बारिश का दौर जारी रहा.

Also Read: Election Express Video: चौपाल में छलका जनता का दर्द, सिकटा विधानसभा में सड़क, सिंचाई और रोजगार बने बड़े मुद्दे

Preeti Dayal
Preeti Dayal
डिजिटल जर्नलिज्म में 3 साल का अनुभव. डिजिटल मीडिया से जुड़े टूल्स और टेकनिक को सीखने की लगन है. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं. बिहार की राजनीति और देश-दुनिया की घटनाओं में रुचि रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel