Bihar Weather: बिहार के कई जिलों में मौसम ने अचानक करवट ले ली है. मौसम विभाग ने राज्य के 20 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने पटना समेत कई जिलों में अगले एक सप्ताह तक भारी बारिश की संभावना बताई है. मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है.
मानसून फिर होगा सक्रिय
पटना मौसम विभाग के मुताबिक, 8 से 10 सितंबर तक प्रदेश में मानसून सक्रिय रहने वाला है. इस दौरान उत्तर-पश्चिम, उत्तर-पूर्व और दक्षिण-पश्चिम हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. 9 सितंबर से अगले सात दिन लगातार बारिश का दौर जारी रह सकता है.
तेज हवा और आंधी की चेतावनी
विभाग का कहना है कि बारिश के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है. 9 सितंबर को कैमूर, गोपालगंज और पश्चिम चंपारण समेत कई जिलों में आंधी-बिजली की आशंका है. वहीं 10 सितंबर से दक्षिण बिहार में भारी बारिश की संभावना जताई गई है.
पिछले 24 घंटे का हाल
पिछले 24 घंटे में किशनगंज और अररिया में तेज बारिश दर्ज की गई. देर रात पटना में भी तेज हवा और बारिश ने लोगों को प्रभावित किया. नवादा के अकौना पंचायत के हजारा खाप गांव में बिजली गिरने से 68 वर्षीय मुनकी देवी की मौत हो गई. लगातार अलर्ट पर विभाग
Also Read: बिहार में गाय के लिए घास लाने गई थी छात्रा, दो दिन बाद नहर से मिली लाश

