Bihar Weather: बिहार में मानसून इन दिनों सुस्त पड़ा हुआ है. कहीं हल्की बारिश हो रही है तो कहीं काले बादलों की आवाजाही हो रही. हालांकि, लोगों को उमस वाली गर्मी झेलनी पड़ रही है. इस बीच मौसम विभाग की ओर से अगले 48 घंटे के दौरान मौसम कैसा रहेगा, इसे लेकर संभावना जताई गई है. मौसम विभाग की माने तो, 48 घंटे के दौरान बिहार के जिलों में तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा. लेकिन, कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है.
अगले 3 दिनों में तापमान का मिजाज
इसके साथ ही मौसम विभाग की माने तो, अगले 3 दिनों के दौरान राज्य के अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है. तो वहीं, न्यूनतम तापमान को लेकर मौसम विभाग की ओर से अनुमान जताया गया है कि, अगले 5 दिनों के दौरान बिहार के न्यूनतम तापमान में कोई बदलाव की संभावना नहीं है. हालांकि, 16 जुलाई के बाद मानसून फिर सक्रिय हो सकता है. जिसके बाद विभिन्न जिलों में झमाझम बारिश का दौर दिखेगा.
यहां हो सकती है भारी बारिश…
इधर, यह भी बताया गया कि, कोसी- सीमांचल के इलाकों में मौसम का मिजाज नरम रह सकता है. 15 जुलाई को जमुई और नवादा में भारी बारिश को लेकर आईएमडी ने चेतावनी जारी की है. इस दौरान आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. हालांकि, उमस वाली गर्मी से लोगों को छुटकारा नहीं मिलेगा. वहीं, सोमवार और मंगलवार को बादल छाए रहेंगे.
24 घंटे में कैसा रहा मौसम ?
वहीं, पिछले 24 घंटे की बात करें तो, IMD के मुताबिक, शनिवार को प्रदेश में सबसे अधिक तापमान मोतिहारी का रहा. यहां अधिकतम तापमान 37.8 डिग्री दर्ज किया गया. बिहार के सभी जिलों का तापमान शनिवार को चढ़ा रहा. पिछले 24 घंटे में बक्सर, भोजपुर, सारण, दरभंगा, पूर्णिया और मुंगेर व पटना समेत कई जिलों का अधिकतम तापमान 35 डिग्री से अधिक रहा है.
Also Read: आधी रात को पटना मेयर के घर पुलिस की दबिश, धरना-प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया पूरा मामला