Bihar Weather: बिहार में मानसून एक बार फिर एक्टिव हो रहा है. इस बीच मौसम विभाग की तरफ से अगले दो से तीन घंटों में बिहार के 6 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. उन जिलों में नवादा, शेखपुरा, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, शिवहर और सीतामढ़ी शामिल है. इन जिलों में बादल गरजने और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना जताई गई है.
पूरे 7 दिन के लिए येलो अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, पूरे 7 दिन के लिए अलर्ट जारी किया गया. बिहार के अलग-अलग जिलों में भारी बारिश होगी. इसके साथ ही वज्रपात और ठनका गिरने की भी चेतावनी जारी की गई है. विभाग की माने तो, 8 से 10 सितंबर तक मानसून के मजबूत रहने की स्थिति बन रही है. इस वजह से आसमान से कहर बरपने वाली है. साथ ही इस दौरान तापमान में भी बदलाव होगा. तीन से चार डिग्री तक तापमान गिरने की संभावना जताई गई.
13 तारीख तक के लिए अलर्ट
मौसम विभाग के पूर्वानुमान की माने तो, 9 सितंबर को पूरे राज्य में आंधी-बिजली का येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दिन कैमूर, गोपालगंज, पश्चिम चंपारण जिले और आस-पास के इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी है. जबकि 10 सितंबर से दक्षिण बिहार में भारी बारिश के आसार जताए गए हैं. इसके साथ ही 11, 12 और 13 सितंबर को भी अलग-अलग जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.
पटना में मौसम का हाल?
हालांकि, मौसम विभाग ने तापमान को लेकर यह भी संभावना जताई है कि फिलहाल लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है. पटना की बात करें तो जिले में मानसून कमजोर होने के कारण बारिश नहीं हो रही. नतीजन लोगों को उमस वाली गर्मी झेलनी पड़ रही है. हालांकि, 8 तारीख से मौसम में बदलाव की संभावना जताई गई है. गरज चमक के साथ भारी बारिश होगी, जिसके बाद लोगों को राहत मिलेगी.

