Bihar Weather Alert: बिहार में मॉनसून पूरी तरह एक्टिव हो गया है और अगले दो दिन राज्य के लिए भारी साबित हो सकते हैं. मौसम विभाग ने 19 जिलों में यलो अलर्ट जारी करते हुए तेज बारिश, आंधी और बिजली गिरने की चेतावनी दी है. गंगा समेत 10 नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं, जबकि 7 जिलों में बाढ़ का पानी घरों और खेतों में घुस गया है.
पिछले 24 घंटों में कटिहार में 140 मिमी, नालंदा में 70 मिमी और पटना में 57 मिमी बारिश दर्ज की गई है.आपदा प्रबंधन विभाग और एनडीआरएफ की 14 टीमें राहत-बचाव में जुटी हैं, लेकिन मौसम का रुख अगले 48 घंटे और मुश्किल बढ़ा सकता है.
भारी बारिश का नया दौर
रविवार देर रात पटना, सुपौल, बांका और लखीसराय में मध्यम बारिश रिकॉर्ड की गई, जबकि सोमवार सुबह से सीतामढ़ी, दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया और कटिहार में मूसलाधार बारिश हो रही है. कटिहार में पिछले 24 घंटों में 140 मिमी बारिश दर्ज हुई है, जबकि नालंदा में 70 मिमी, शेखपुरा और बांका में 65 मिमी और पटना में 57 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई.
मौसम विभाग के मुताबिक, 12 और 13 अगस्त को पूरे बिहार में बारिश का असर और तेज होगा. उत्तर बिहार के 19 जिलों में आंधी-तूफान के साथ बहुत भारी बारिश होने की संभावना है, वहीं दक्षिण बिहार में रुक-रुककर मूसलाधार बारिश का दौर चलेगा.
बिजली गिरने का खतरा,अलर्ट जारी
IMD ने खास तौर पर चेतावनी दी है कि बारिश के साथ कई जिलों में बिजली गिरने की आशंका है. ऐसे में लोगों को खुले मैदानों, पेड़ों के नीचे और पानी भरे इलाकों में जाने से बचने की सलाह दी गई है.
बाढ़ की स्थिति बिगड़ी
गंगा समेत बिहार की 10 नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. भागलपुर, वैशाली, मुंगेर, बेगूसराय, बक्सर और पटना समेत 7 जिलों में बाढ़ का पानी गांवों और घरों में घुस चुका है. भागलपुर में कटाव तेज हो गया है और कई घर नदी में समा गए हैं. बाढ़ से अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है—जिनमें से 4 भागलपुर, 6 बेगूसराय और 1 वैशाली में हुई है. राज्य में 10 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हैं.
राहत-बचाव के इंतजाम
स्थिति से निपटने के लिए NDRF की 9वीं बटालियन की 14 टीमों को अलर्ट पर रखा गया है. दरभंगा, सुपौल, मोतिहारी और नालंदा में टीमें तैनात हैं. आपदा प्रबंधन विभाग लगातार हालात पर नजर बनाए हुए है.
पटना का मौसम
राजधानी पटना में सोमवार को दिनभर बादल छाए रहेंगे और हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. अधिकतम तापमान 32°C और न्यूनतम 26°C रहने का अनुमान है. हवा की रफ्तार 12-18 किमी प्रति घंटा और उमस बनी रहेगी. बारिश के बाद मौसम में हल्की ठंडक आ सकती है.
कम बारिश की भरपाई की उम्मीद
मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, इस साल अब तक बिहार में सामान्य से 25% कम बारिश हुई है. जहां अब तक 581 मिमी बारिश होनी चाहिए थी, वहीं सिर्फ 438 मिमी बारिश हुई है. हालांकि, अगस्त के पहले सप्ताह से बारिश में सुधार देखा गया है, जिससे खरीफ फसलों को राहत मिलने की उम्मीद है.
Also Read: बंगाल की खाड़ी में बनेगा लो प्रेशर एरिया, 11 अगस्त को झारखंड में कैसा रहेगा आज का मौसम

