Bihar Weather: बिहार में गुरुवार को दोपहर के बाद आये आंधी-पानी में उनका, दीवार और पेड़ गिरने की अलग-अलग घटनाओं में 61 लोगों की मौत हो गयी. वहीं बुधवार को वज्रपात से 19 लोगों की मौत हो गयी. पिछले दो दिनों में आंधी-बारिश और वज्रपात से राज्य में कुल 80 लोगों की जान चली गयी है. आंधी पानी से करोड़ों रुपये की क्षति का अनुमान है. इसके साथ ही फसलों को भी काफी नुकसान पहुंचा है. सबसे ज्यादा नालंदा जिले में 22 लोगों की जान चली गयी, इसमें एक ही घटना में मानपुर थाना के नगवां गांव में मंदिर पर पेड़ गिरने से छा लोगों की मौत हो गयी. कई लोग घायल है. सभी लोग आंधी-पानी से बचने के लिए मंदिर में छिपे थे, तभी पीपल का विशाल पेड़ उसी के ऊपर गिर गया. बाहीं, इस्लामपुर प्रखंड के जैतीपुर में महिला और उसके दौ पोते की जान चली गयी. तीनों जिस पुलिया के नीचे छिपे थे, उसकी दीवार टूट कर गिर गयी. राहुई प्रखंड के देकपुरा गांच में मुर्गी फार्म की दीवार गिरने से मां-बेटे की मौत हो गयी. सिलाब में दी और बेन व गिरियक में एक-एक की मौत गयी. दर्जनों घरों के छप्पर, टीन के सेह छतों पर लगी सोलर प्लेट तथा दुकानों की साइन बोर्ड आदि उड़ गये. इस आपदा को देखते हुए डीएम ने विहारशरीफ में सभी डॉक्टर तथा कर्मियों की रखुट्टी राह कर दी है और आपातकालीन नंबर जारी किया है. इधर, कोसी-सीमांचाल व पूर्व बिहार में उनका से भी की मौत ही गयी. पटना व गया में भी चार-चार लोगों की जान चल गयी.
मौत पर सीएम मर्माहत अनुदान देने का निर्देश
पटना, आंधी-पानी से प्रदेश में हुई मौत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समर्माहत है. उन्होंने प्रभावित परिवारों के प्रति गहरी शोक संवेदना जतायी है. उन्होंने कहा है कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ है. मुख्यमंत्री ने सभी मृतक के परिजनों को तत्काल चार-चार लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिये हैं. साथ ही मुख्यमत्री ने अपील की है कि खराब मौसम में घरों में रहे और सुरक्षित रहें.
बिहार में आज भी भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट
पटना 11 और 12 अप्रैल को वज्रपात व बारिश कर दौर जारी रहेगा इस दौरान बिहार के उत्तर-पूर्व की कुछ जगहों पर भारी बारिश के आसार है. उत्तर तथा दक्षिण बिहार के बक्सर और कैमूर में मेघ गर्जन बजाजात व हवा की गति 50-60 किमी प्रति घंटा तक रहेगी 11 अप्रैल को किशनगंज, अररिया, सुपौल, मधुबनी, सीतामढ़ी, शिवहर, पूर्णिया, कटिहार और पूर्वी व पश्हिमी धरण में संध गर्जन और बारिश के साथ वजात की आशका है. इधर, बारिश होने से उच्चतम तारमान में थारे में तीन में सात डिग्री सेल्सियस तक की कमी आयी.
सबसे अधिक पटना में हुई बारिश
- जिला बारिश-(एमएम में)
- पटना-42.6
- पूर्णिया-36.5
- पश्चमी चंपारण- 13.0
- बक्सर-12.5
- वैशाली- 15.5
- कटिहार- 22.0
- मोतिहारी- 10.2
बिहार में गुरुवार को किस जिलें में कितनी हुई मौतें
- नालंदा 22
- पटना 04
- भोजपुर 04
- सीवान 04
- गया 04
- गोपालगंज 03
- जमुई 03
- मुजफ्फरपुर 02
- सारण 02
- अरवल 02
- जहानाबाद 02
- बेगूसराय 01
- दरभंगा 01
- सहरसा 01
- कटिहार 01
- मुंगेर 01
- मधेपुरा 01
- अररिया 01
- भागलपुर 01
- नवादा 1
बिहार में बुधवार को किस जिलें में कितनी हुई मौतें
- बेगूसराय 05
- दरभंगा 05
- मधुबनी 03
- सहरसा 02
- समस्तीपुर 02
- लखीसराय 01
- गया 01
आज इन जिलों में मेघगर्जन के साथ वज्रपात का अलर्ट

बिहार में मध्यम से तेज गति की पूर्वा हवा चलने की स्थिति जारी रहने की संभावना है. किशनगंज, अररिया, सुपौल, कटिहार, पूर्णिया, मुधबनी, मधेपुरा, सहरसा, दरभंगा, सीतामढ़ी, भागलपुर, पश्चिमी चंपारण और पूर्वी चंपारणजिलों में अनेक स्थानों पर कल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने की स्थिति जारी रहने की संभावना है.
अगले 24 घंटे इन जिलों के लोग रहे सतर्क
अगले 24 घंटे में नवादा, गया, सासाराम, औरंगाबाद, बक्सर, जमुई, बांका, मुंगेर, भागलपुर, लखीसराय, शेखपुरा, समस्तीपुर, पटना, जहानाबाद, अरवल, नालंदा, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चपारण, पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, दरभंगा, सीवान, सारण, गोपालगंज, किशनगंज, अररिया, मधुबनी और सुपौल जिलों के भागों में मेघगर्जन के साथ वज्रपात का पूर्वानुमान है.