16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Vidhan Sabha: एक दिसंबर से विधानसभा का सत्र शुरू, टैबलेट की मदद से सवाल-जवाब, लगाए गए सेंसर वाले माइक

Bihar Vidhan Sabha: बिहार विधानसभा अब पूरी तरह हाईटेक रूप में नजर आएगी. 18वीं विधानसभा के पहले सत्र से पेपरलेस कार्यवाही शुरू हो गई है. सभी विधायकों की सीट पर टैबलेट लगाए गए हैं और पूरी प्रक्रिया नेशनल ई-विधान प्लेटफॉर्म से चलेगी. सदन में नए माइक, बड़े टीवी और हाई-स्पीड वाई-फाई भी उपलब्ध हैं.

Bihar Vidhan Sabha: अब विधानसभा की कार्यवाही हाइटेक दिखेगी. इसकी शुरुआत सोमवार को 18वीं विधानसभा के पहले सत्र से ही हो जायेगी. विधानसभा की पूरी कार्यवाही को अब पेपरलेस कर दिया गया है. सदस्यों के सवाल पूछने से लेकर जवाब पाने तक सभी काम टैबलेट की मदद से ऑनलाइन होगा. विधानसभा सदस्यों की सीट पर टैबलेट लगाये गये हैं.

विधानसभा सचिव समेत अन्य कर्मियों को भी टैबलेट दिये गये हैं. इसके साथ ही सदन की कार्यवाही का लाइव प्रसारण भी किया जायेगा. यह सब कुछ नेशनल ई-विधान (नेवा) ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से किया जायेगा. विधानसभा सदस्य अपने मोबाइल फोन या टैबलेट पर नेवा ऐप इंस्टॉल करेंगे. यह एंड्रॉइड और आइओएस दोनों तरह के ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए उपलब्ध है. इससे पहले इस तरह की कार्यप्रणाली की शुरुआत विधान परिषद में हो चुकी है.

सदन में लगाये गये सेंसर वाले माइक और बड़े टीवी

विधानसभा में इ-विधान प्रोजेक्ट के तहत नये सेंसर वाले माइक लगाये गये हैं. इससे कार्यवाही अधिक बेहतर हो सकेगी मदद मिलेगी. सदन में छह बड़े टीवी लगाये गये हैं. किसी प्रस्ताव या विधेयक पर वोटिंग के दौरान इनमें रिजल्ट दिखेगा. मतदान के समय सदस्यों की गिनती दिखायी जायेगी. सदन में हाई-स्पीड वाई-फाई की सुविधा दी गयी है. विधायक सदन में कही गयी बातों को सुनने के लिए हेड सेट इस्तेमाल करते हैं.

विधायकों को सुनने के लिए हेड सेट बदले गये हैं और नये हाइटेक हेडसेट लगाये गये हैं. हर सीट पर हेड सेट के साथ डिजिटल डिस्प्ले लगाया गया है. वॉल्यूम कम और ज्यादा करने के लिए सॉफ्ट बटन दिया गया है. डिस्प्ले पर वॉल्यूम डिजिटली दिखायी देता है. विधानसभा सचिवालय ने सदन के काम-काज को हाइटेक करने की जिम्मेदारी एनआइसी को सौंपी गयी है.

अधिक सुंदर बनाया गया सदन

सदन को पहले के मुकाबले सुंदर बनाया गया है. सीट के गद्दों को बदला गया है. नये विदेशी मार्बल लगाये गये हैं. इससे सदन की सुंदरता बढ़ गयी है. वेल के हिस्से में कारपेट बदला गया है. विधानसभा परिसर के लॉन में कोलकाता से मंगाकर मैक्सिकन घास लगायी गयी है. इसपर कदम रखने पर विधायकों को मखमली अहसास होगा. लॉन किनारे गेंदा और गुलदाउदी के पौधे लगाये गये हैं.

इसे भी पढ़ें:  हो जाएं सावधान, बिहार में 2 दिसंबर तक ऐसा रहेगा मौसम का हाल, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel