16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Vidhan Sabha: एक मंत्री समेत 7 विधायक रहे अनुपस्थित, बाकी 236 ने ली शपथ, प्रेम कुमार बनेंगे नए अध्यक्ष

Bihar Vidhan Sabha: 18वीं बिहार विधानसभा के पहले दिन प्रोटेम स्पीकर नरेंद्र नारायण यादव ने 236 विधायकों को शपथ दिलाई. एक मंत्री समेत सात सदस्य अनुपस्थित रहे. भाजपा नेता डॉ. प्रेम कुमार का विधानसभा अध्यक्ष चुना जाना तय माना जा रहा है और मंगलवार को उनके निर्विरोध चयन की आधिकारिक घोषणा होगी.

Bihar Vidhan Sabha: भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रेम कुमार 18 वीं विधानसभा के अध्यक्ष होंगे. मंगलवार को उनके निर्विरोध निर्वाचन की औपचारिक घोषणा की जायेगी. सोमवार को प्रेम कुमार की ओर से अध्यक्ष पद के लिए एकमात्र नामांकन दाखिल किया गया.

विधानसभा सचिव के कक्ष में नामांकन दाखिल करते समय डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा के अलावा जदयू के नेता और संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, लोजपा आर के राजू तिवारी और रालोमो के माधव आनंद मौजूद रहे.

प्रेम कुमार भाजपा के टिकट पर गया सदर से लगातार नौवीं बार विधायक चुने गये हैं. इसके साथ ही बुधवार को राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान विधानमंडल के दोनों सदनों के सदस्यों की मौजूदगी में सेंट्रल हाल में अपना अभिभाषण पढ़ेंगे.

मंगलवार को शपथ लेंगे 7 नए विधायक

इसके पहले 18 वीं बिहार विधानसभा के पहले सत्र के पहले दिन प्रोटेम स्पीकर नरेंद्र नारायण यादव ने नव निर्वाचित 236 सदस्यों को विधानसभा की सदस्यता का शपथ दिलायी. सदन में अनुपस्थित रहने के कारण पहले दिन मंत्री मदन सहनी सहित छह अन्य सदस्यों ने शपथ नहीं ले पाये.

मंत्री मदन सहनी के अलावा भाजपा के विनय बिहारी, जीवेश मिश्रा, केदार नाथ सिंह, जदयू के अनंत कुमार सिंह और अमरेंद्र कुमार पांडेय तथा भाजपा के सुनील कुमार शपथ नहीं ले पाये. ऐसे सदस्य मंगलवार को सदन की सदस्यता ग्रहण करेंगे. शपथ ग्रहण कार्यक्रम पौने तीन घंटे में संपन्न हो गया.

मंत्री के रूप में सम्राट ने ली पहली शपथ

सदन की कार्यवाही 11 बजे दिन में राष्ट्रगान से हुई. प्रोटेम स्पीकर के संबोधन के बाद सबसे पहले उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, मंत्री विजय कुमार चौधरी, विजेंद्र प्रसाद यादव, श्रवण कुमार, मंगल पांडेय, लेसी सिंह, नितिन नवीन, राम कृपाल यादव, सुनील कुमार, मो जमा खान, संजय सिंह टाइगर, अरुण शंकर प्रसाद, सुरेंद्र मेहता, नारायण प्रसाद, रमा निषाद, लखेंद्र कुमार रौशन, श्रेयसी सिंह, संजय कुमार, संजय कुमार सिंह का शपथ ग्रहण कराया गया. इसके बाद प्रेम कुमार, तेजस्वी प्रसाद यादव और हरिनारायण सिंह का शपथ ग्रहण कराया गया.

विधायकों में वाल्मीकिनगर का रहा पहला नंबर

विधानसभा के पहले निर्वाचन क्षेत्र एक वाल्मीकिनगर के निर्वाचित सदस्य सुरेंद्र प्रसाद का शपथ ग्रहण कराया गया. प्रोटेम स्पीकर के निर्देश पर विधानसभा सचिव ख्याति सिंह ने निर्वाचन क्षेत्र संख्या के अनुसार सदस्यों का नाम शपथ ग्रहण के लिए पुकारा. उसके बाद क्षेत्र संख्या के अनुसार सदस्यों का शपथ ग्रहण कराया गया. शपथ लेने के बाद सदस्य विधानसभा के रजिस्टर पर हस्ताक्षर कर सदन नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित सभी सदस्यों का अभिवादन किया.

इसे भी पढ़ें: बिहार में अगले 48 घंटे में बदलेगा मौसम का मिजाज, IMD की चेतावनी, हो जाएं अलर्ट

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel