Bihar Train: यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने दो महत्वपूर्ण ट्रेनों का सहरसा तक विस्तार की स्वीकृति दी है. इसकी जानकारी रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सांसद दिनेश चंद्र यादव को पत्र भेजकर उनके आग्रह पर इस विस्तार की स्वीकृति देने की जानकारी दी है.
पाटलिपुत्र-एसएमवीटी बेगलुरु सुफरफास्ट
इस आधार पर गाड़ी संख्या 22351/22352 पाटलिपुत्र-एसएमवीटी बेगलुरु सुफरफास्ट एक्सप्रेस एवं गाड़ी संख्या 19483/19484 अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस का सहरसा रेलवे स्टेशन तक विस्तार को स्वीकृति प्रदान की गई है. सांसद के अनुसार इन गाड़ियों की स्वीकृति से इस इलाके के यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी. इसके लिए उन्होंने रेल मंत्री को धन्यवाद दिया.
यात्रियों की मांग पूरी
आजमनगर रोड रेलवे स्टेशन पर शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में यात्रियों की लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी की गई. रेलवे ने यहां चार महत्वपूर्ण ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित किया है. कार्यक्रम में सांसद तारिक अनवर और स्थानीय विधायक निशा सिंह ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर ट्रेनों को रवाना किया है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
आजमनगर रोड स्टेशन पर दो ट्रेनों का ठहराव शुरू
नए निर्णय के तहत हावड़ा-राधिकापुर-हावड़ा कुलिक एक्सप्रेस (13053/13054) और कोलकाता-राधिकापुर-कोलकाता एक्सप्रेस (13145/13146) का ठहराव अब अजमनगर रोड स्टेशन पर शुरू हो गया है. इसके साथ ही कोरोना काल में बंद हुए कंचनजंगा एक्सप्रेस और तीस्ता तोरसा एक्सप्रेस का ठहराव भी फिर से बहाल कर दिया गया. रेलवे के अनुसार इन ठहरावों से यात्रियों को कोलकाता, राधिकापुर, असम और उत्तर बंगाल की तरफ यात्रा करने में सुविधा होगी.
इसे भी पढ़ें: बिहार में इस नदी पर बनेगा शानदार पुल, खर्च किए जाएंगे 815 करोड़

