21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में इस नदी पर बनेगा शानदार पुल, खर्च किए जाएंगे 815 करोड़

New Bridge in Bihar: मुजफ्फरपुर जिले के औराई में बागमती नदी पर उच्चस्तरीय पुल का निर्माण किया जाएगा. पथ निर्माण विभाग की तरफ से बनने वाले इस पुल का टेंडर हो गया है. यह पुल 814 करोड़ 22 लाख 18 हजार रुपए की लागत से बनाया जाएगा.

New Bridge in Bihar: मुजफ्फरपुर जिले के औराई में बागमती नदी पर उच्चस्तरीय पुल का निर्माण किया जाएगा. पथ निर्माण विभाग की तरफ से बनने वाले इस पुल का टेंडर हो गया है. यह पुल 814 करोड़ 22 लाख 18 हजार रुपए की लागत से बनाया जाएगा. बागमती नदी पर उच्च स्तरीय पुल के अलावा गरहां अतरार बभनगामा औराई पथ में 21.30 किलोमीटर लंबाई में पुल पुलिया का भी निर्माण किया जाएगा. इसके साथ ही बाईपास निर्माण सहित उन्नयन एवं सुदृढ़ीकरण कार्य का भी टेंडर किया गया है.

कम हो जाएगी मुजफ्फरपुर की दूरी

इस पुल व सड़क निर्माण होने से औराई से मुजफ्फरपुर की दूरी मात्र तीस किलोमीटर हो जाएगी. अभी औराई से भाया रून्नीसैदपुर होकर मुजफ्फरपुर जाने मे 55 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है. इस परियोजना का शिलान्यास बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वर्चुअल माध्यम से करेंगे. वहीं, शिलान्यास सभा स्थल पर बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन एवं जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी भी रहेंगे.

सात करोड़ की लागत से होगा पुल निर्माण

मोहिउद्दीननगर प्रखंड के हसनी चांदपुरा गांव से गुजरने वाली वाया नदी पर पुल निर्माण काम की आधारशिला रविवार को विधायक राजेश कुमार सिंह ने रखी. इस अवसर पर विधायक ने कहा कि यहां के लोगों की यह बहुत पुरानी मांग थी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

यातायात होगा सरल

बता दें कि पुल निर्माण मुख्यमंत्री सेतु योजना के तहत लगभग 7 करोड़ की लागत से किया जाएगा. इसकी विभागीय स्वीकृति मिल चुकी है. पुल के अभाव में मोहिउद्दीनगर बाजार, करीमनगर, बहादुर चक सहित दर्जनों गांव के लोगों को लंबी दूरी तय कर अनुमंडल मुख्यालय व मुख्य बाजार आना पड़ता है. अब इसके निर्माण हो जाने से यह दूरी काफी कम हो जाएगी व यातायात सरल हो जाएगा.

इसे भी पढ़ें: अब घर बैठे आधार में मोबाइल नंबर ऐसे करें अपडेट, डाक विभाग की बड़ी पहल

Rani Thakur
Rani Thakur
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में लाइफस्टाइल के लिए काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel