16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अब घर बैठे आधार में मोबाइल नंबर ऐसे करें अपडेट, डाक विभाग की बड़ी पहल

Aadhaar Card: आधार कार्ड से अपने मोबाइल नंबर को जोड़ना अनिवार्य है बावजूद इसके प्रदेश में बड़ी संख्या में ऐसे लोग हैं जिनके आधार में मोबाइल नंबर नहीं जुड़ा हुआ है. इसको लेकर डाक विभाग ने एक नई पहल की है. इस कड़ी में अब घर पर ही आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट की सुविधा मिलेगी.

Aadhaar Card: आधार कार्ड से अपने मोबाइल नंबर को जोड़ना अनिवार्य है बावजूद इसके प्रदेश में बड़ी संख्या में ऐसे लोग हैं जिनके आधार में मोबाइल नंबर नहीं जुड़ा हुआ है. खासकर रोज कमाने खाने वाले तबके के लिए काम छोड़कर मोबाइल नंबर अपडेट करना काफी मुश्किल हो रहा है. इसको लेकर डाक विभाग ने एक नई पहल की है. इस कड़ी में अब घर पर ही आधार कार्ड में मोबाइल अपडेट की सुविधा मिलेगी. यूआईडीएआई की तरफ से इसको लेकर सभी नोडल संस्थान के कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा.

पटना जीपीओ में शुरू होगा पायलट प्रोजेक्ट

पायलट प्रोजेक्ट के तहत इसे पहले चरण में पटना जीपीओ में शुरू किया जाएगा. इस काम में पटना जीपीओ के डाकिया के साथ कई डाक कर्मियों को लगाया जाएगा. पहले तो इन्हें आधार कार्ड पर मोबाइल नंबर अपडेट करने का प्रशिक्षण मिलेगा. इसके बाद डाकिया घर-घर जाकर लोगों को ये सुविधा प्रदान करेंगे.

आधार के साथ मोबाइल नंबर अनिवार्य

बता दें कि आधार की सत्यता की जांच के लिए ओटीपी नंबर से वेरिफिकेशन किया जाता है. इससे आधार के दुरुपयोग को नियंत्रित किया जाता है. यही वजह है कि आधार के साथ मोबाइल नंबर का होना अनिवार्य कर दिया गया है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

डाक विभाग के कर्मियों को मिलेगी ट्रेनिंग

इसकी वजह से लोग बड़ी संख्या में मोबाइल नंबर अपडेट कराने के लिए आधार सेवा केंद्र पहुंचते हैं. घंटों उन्हें लाइन में लगना पड़ता है. इस कारण लोग इस काम में खुलकर इंटरेस्ट नहीं लेते हैं. इन्हीं परेशानियों को देखते हुए डाक विभाग को यह जिम्मा दिया गया है. पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर इसकी शुरुआत पटना से ही की जा रही है. इसके लिए डाक विभाग के कर्मियों को आवश्यक ट्रेनिंग दी जा रही है. इसके बाद यह घर घर जाकर आधार से मोबाइल अपडेट करेंगे.

इसे भी पढ़ें: रेलवे की सौगात! बिहार समेत तीन रूटों पर दौड़ेगी वंदे भारत स्लीपर, क्या होंगी सुविधाएं; जानिए डिटेल्स  

Rani Thakur
Rani Thakur
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में लाइफस्टाइल के लिए काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel