Vande Bharat Sleeper: वंदे भारत स्लीपर ट्रेन से अब दिल्ली से लंबी दूरी का सफर सुगम और सुविधाजनक होने वाला है. इसी साल दीपावली से पहले रेलवे दिल्ली से भोपाल, अहमदाबाद और पटना रूट पर स्लीपर वंदे भारत शुरू करने की तैयारी कर रहा है. इस कड़ी में पटना के लिए चलने वाली ट्रेन की टाइमिंग की जानकारी मिली है.
सुविधाजनक होगी यात्रा
जानकारी मिली है कि प्रयागराज और वाराणसी होते हुए पटना के लिए जो वंदे भारत चलेगी, वह साढ़े 11 घंटे में पहुंचाएगी. आमतौर पर इस रूट पर कम से कम 12 से 17 घंटे तक का समय लगता है. इस तरह वंदे भारत एक तरफ यात्रियों को गणतव्य तक जल्द पहुंचाएगी और यह सफर भी काफी सुविधाजनक होगा.
180 किलोमीटर प्रति घंटा होगी रफ्तार
बता दें कि इस ट्रेन की अधिकतम गति 180 किलोमीटर प्रति घंटा तक रखी गई है. जिसकी वजह से कई रूटों पर यह ट्रेन अन्य गाड़ियों के मुकाबले आधा समय ही ले रही है. दिल्ली से अहमदाबाद, भोपाल और पटना जैसे रूट काफी लंबे हैं और इस रूट पर सफर करने में एक रात से ज्यादा का समय लग जाता है. यही वजह है कि इस समय को सीमित करने और सुविधाजनक यात्रा की बढ़ती मांग को देखते हुए रेलवे ने वंदे भारत स्लीपर की शुरुआत इन्हीं स्टेशनों से शुरू करने का फैसला लिया है.
दिल्ली-पटना वंदे भारत स्लीपर की टाइमिंग
वंदे भारत देश की सबसे तेज गति से चलने वाली ट्रेन है. राजधानी एक्सप्रेस और शताब्दी की तुलना में यह ट्रेन गंतव्य तक पहले पहुंचा रही है. मिली जानकारी के अनुसार प्रस्तावित स्लीपर वंदे भारत पटना से रात 8 बजे रवाना होगी और सुबह 7:30 बजे दिल्ली पहुंच जाएगी. इसी तरह की टाइमिंग दिल्ली से पटना के लिए भी रहेगी. रेलवे की कोशिश है कि बिजी रूटों पर इस ट्रेन को चलाया जाए. खबर है कि सितंबर के अंत में ही इन ट्रेनों का ऐलान हो सकता है और अक्टूबर की शुरुआत में कभी भी इसका संचालन शुरू हो सकता है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
दिल्ली-अहमदाबाद रूट पर डिमांड
बता दें कि अब तक जो वंदे भारत चल रही हैं, वह चेयर कार सर्विस वाली हैं. बैठे-बैठे सफर की वजह से इन्हें दिन में ही चलाया जा रहा है. लेकिन अब रात भर के सफर के लिए स्लीपर वंदे भारत चलाई जाएगी, जिससे यात्रियों को सुविधा होगी.
इसे भी पढ़ें: अब दिवाली-छठ पर घर आने की नहीं होगी टेंशन, बिहार के इस जिले से दिल्ली के बीच दौड़ेंगी 4 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें

