Bihar Train News: बिहारवासियों के लिए अच्छी खबर आ गई है. गर्मी की छुट्टियां फिलहाल जारी है तो वहीं कई छुट्टी पर जाने की प्लानिंग कर रहे हैं. ऐसे में अगर आप हिल स्टेशन जाने की तैयारी में हैं तो, बिहार से गुजरने वाली कुछ ट्रेनों का टिकट ले सकते हैं. उन ट्रेनों में शामिल है, लोहित एक्सप्रेस (15651) जो कि गुवाहाटी और जम्मू तवी के बीच चलने वाली एक मेल एक्सप्रेस ट्रेन है. यह असम के गुवाहाटी से जम्मू-कश्मीर के जम्मू तवी तक चलती है. बता दें कि,
जम्मू तवी के पास कई खूबसूरत हिल स्टेशन हैं. हावड़ा-अमृतसर मेल (13005) से हिल स्टेशन जाने के लिए आप अमृतसर उतर सकते हैं. यहां कई हिल स्टेशन जैसे कि, अम्ब, नूरपुर, डलहौजी, कांगड़ा, धर्मशाला, चंबा और मंडी आदि का आनंद ले सकते हैं.
इन ट्रेनों का ले सकते हैं टिकट
इसके अलावा सरयू यमुना एक्सप्रेस (14649) एक एक्सप्रेस ट्रेन है. जो बिहार के जयनगर से अमृतसर जंक्शन तक चलती है. इस ट्रेन से आप जालंधर और अमृतसर के आस-पास वाले हिल स्टशनों तक जा सकते हैं. उपासना एक्सप्रेस ट्रेन (12328) देहरादून से हावड़ा जंक्शन तक चलती है. अगर आप उपासना एक्सप्रेस से किसी हिल स्टेशन की यात्रा करना चाहते हैं, तो आप देहरादून में उतर सकते हैं और वहां से आप विभिन्न हिल स्टेशनों तक आनंद लेने जा सकते हैं.
ये सभी ट्रेनें भी हैं शामिल
तो वहीं, बाघ एक्सप्रेस (13019) एक मेल एक्सप्रेस ट्रेन है. जो पश्चिम बंगाल के हावड़ा जंक्शन से चलकर उत्तराखंड के काठगोदाम रेलवे स्टेशन तक जाती है. बता दें कि काठगोदाम एक हिल स्टेशन है, जो उत्तराखंड के नैनीताल जिले में पड़ता है. इसके साथ ही अर्चना एक्सप्रेस (12355) भी है, जो कि पटना से जम्मू तवी के बीच चलने वाली एक साप्ताहिक ट्रेन है. इस ट्रेन से आप जम्मू तवी के आस-पास स्थित बेहतरीन हिल स्टशनों तक पहुंच सकते हैं. बता दें कि, जम्मू में बेहद आकर्षक जगह है, जहां आप छुट्टियों का आनंद ले सकते हैं.
Also Read: Bihar Accident: नवादा में 3 दोस्तों की दर्दनाक मौत, बर्थडे पार्टी से लौट रहे थे सभी