16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खुशखबरी! रेलवे चलाएगी नौ जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेन, बिहार के कई स्टेशनों को मिलेगी कनेक्टिविटी

Bihar Train News: आगामी त्योहारी सीजन में यात्रियों को भीड़ से मुक्ति मिले इसके लिए पूर्व मध्य रेल ने नौ जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनों के परिचालन की घोषणा की है. ये सभी ट्रेनें विभिन्न महत्वपूर्ण स्टेशनों को जोड़ेंगी और यात्रियों को सुरक्षित व सुविधाजनक यात्रा प्रदान करेगी.

Bihar Train News: आगामी त्योहारी सीजन में यात्रियों को भीड़ से मुक्ति मिले इसके लिए पूर्व मध्य रेल ने नौ जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनों के परिचालन की घोषणा की है. ये सभी ट्रेनें विभिन्न महत्वपूर्ण स्टेशनों को जोड़ेंगी और यात्रियों को सुरक्षित व सुविधाजनक यात्रा प्रदान करेगी.

हजरत निजामुद्दीन-पटना एसी सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल

इन ट्रेनों में हजरत निजामुद्दीन-पटना एसी सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल (21 सितंबर से 29 नवंबर) रोजाना हजरत निजामुद्दीन से चलेगी और अगले दिन सुबह पटना पहुंचेगी. वापसी में यह पटना से सुबह रवाना होगी.

आनंद विहार-पाटलिपुत्र फेस्टिवल स्पेशल

वहीं, आनंद विहार-पाटलिपुत्र फेस्टिवल स्पेशल (21 सितंबर से 29 नवंबर) आनंद विहार से रात में रवाना होकर अगले दिन रात में पाटलिपुत्र पहुंचेगी. इसके अलावा नई दिल्ली-हसनपुर रोड फेस्टिवल स्पेशल (एक अक्टूबर से 29 नवंबर) नई दिल्ली से सुबह चलेगी और फिर अगले दिन दोपहर हसनपुर रोड पहुंचेगी. इसके अलावा यात्रियों की सुविधा के लिए चंडीगढ़-पटना फेस्टिवल स्पेशल (25 सितंबर से 27 नवंबर, प्रत्येक गुरुवार) और नई दिल्ली-हावड़ा फेस्टिवल स्पेशल (20 सितंबर से 19 दिसंबर) भी चलेंगी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

रेलवे ने की यात्रियों से अपील

इसके अलावा अन्य ट्रेनों में अजमेर-रांची (प्रत्येक शुक्रवार), मऊ-कोलकाता (प्रत्येक बुधवार), दुर्ग-पटना (19 अक्टूबर) और गोंदिया-पटना (23-24 अक्टूबर) शामिल हैं. ये ट्रेनें गया, धनबाद, वाराणसी, हाजीपुर, झाझा जैसे प्रमुख स्टेशनों से होकर गुजरेंगी. ये स्पेशल ट्रेनें यात्रियों को त्योहारी सीजन में अपने गंतव्य तक समय पर पहुंचाने में मदद करेंगी. पूर्व मध्य रेल ने यात्रियों से अपील की है कि वह अपनी यात्रा की योजना पहले से बनाएं और इन ट्रेनों का लाभ उठाएं.

इसे भी पढ़ें: आज बिहार को 17 सौगातें देंगे सीएम नीतीश कुमार, इस जिले पर खर्च होंगे 1159 करोड़

Rani Thakur
Rani Thakur
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में लाइफस्टाइल के लिए काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel