Bihar Train News: किउल-जसीडीह रूट पर यात्रा करने वाले पैसेंजर्स के लिए बड़ी खबर है. दरअसल, इस रूट पर कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है और इसके साथ ही कई ट्रेन को डायवर्ट भी किया गया. जानकारी के मुताबिक, यह व्यवस्था 6 अक्टूबर से 23 नवंबर जारी रहेगी.
ट्रेनों को रद्द करने की क्या है वजह?
इसके साथ ही ट्रेनों को रद्द करने की वजह यह बताई गई है कि पूर्व रेलवे आसनसोल मंडल के बर्धमान-आसनसोल सेक्शन के दुर्गापुर स्टेशन पर कल यानी कि 6 अक्टूबर से 23 नवंबर तक प्री नॉन-इंटरलॉकिंग और नॉन-इंटरलॉकिंग का काम चलेगा. जिसके कारण किउल-जसीडीह रूट पर ट्रेनों को नियंत्रित करके ही चलाया जायेगा. कई ट्रेनों को रद्द ही कर दिया गया है.
ट्रेनों की नई तारीख
आसनसोल मंडल सूचना पदाधिकारी विप्लव बाउरी के मुताबिक, कोलकाता-नंगलडैम गुरुमुखी सुपरफास्ट एक्सप्रेस 20 नवंबर से और नंगलडैम-कोलकाता गुरुमुखी एसएफ एक्सप्रेस 22 नवंबर से चलेगी. जानकारी के मुताबिक, हावड़ा-प्रयागराज रामबाग विभूति एक्सप्रेस 19, 20, 21 और 22 नवंबर को चलेगी. प्रयागराज रामबाग-हावड़ा विभूति एक्सप्रेस 20, 21, 22 और 23 नवंबर को चलेगी.
कोलकाता-आरा एक्सप्रेस के साथ अन्य ट्रेनें कब से चलेंगी?
इसके साथ ही कोलकाता-आरा एक्सप्रेस 22 नवंबर से, आरा-कोलकाता एक्सप्रेस 22 नवंबर से और आरा-कोलकाता एक्सप्रेस 23 नवंबर से फिर से चलेगी. इसके अलावा हावड़ा-रक्सौल एक्सप्रेस अब 21 नवंबर से चेलगी. जबकि कोलकाता-दरभंगा मैथिली एक्सप्रेस 20 नवंबर से, दरभंगा-कोलकाता मैथिली एक्सप्रेस 19 नवंबर को, हावड़ा-दरभंगा साप्ताहिक एक्सप्रेस 22 नवंबर को और दरभंगा-हावड़ा साप्ताहिक एक्सप्रेस 21 नवंबर से चलेगी.
कौन सी ट्रेन हुई डायवर्ट?
इसके अलावा हावड़ा-लालकुआं साप्ताहिक एसएफ एक्सप्रेस का परिचालन 31 अक्टूबर और 14 नवंबर को नहीं किया जायेगा. जबकि लालकुआं-हावड़ा साप्ताहिक एसएफ एक्सप्रेस का परिचालन 1 और 15 नवंबर को नहीं होगा. रूट डायवर्ट किये गए ट्रेनों की बात करें तो, हावड़ा-मोकामा एक्सप्रेस 2, 3, 13, 14, 19, 20, 21 और 22 नवंबर को डायवर्ट होकर खाना-रामपुरहाट-दुमका-जसीडीह से होकर चेलगी. जबकि मोकामा-हावड़ा एक्सप्रेस 20, 21, 22 और 23 नवंबर को जसीडीह-दुमका-रामपुरहाट-खाना से होते हुए चलेगी.

