16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Ka Mausam: बिहार में क्यों हो रही जोरदार बारिश और कब तक जारी रहेगा कहर? जानिए IMD ने क्या बताई वजह

Bihar Ka Mausam: बिहार के अलग-अलग जिलों में भारी बारिश का दौर जारी है. इस बीच मौसम विभाग की तरफ से लगातार हो रही बारिश का कारण बताया गया और यह भी संभावना जताई कि 6 अक्टूबर तक मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा.

Bihar Ka Mausam: बिहार में बारिश कहर बरपा रहा है. कई जिलों में हालत बिगड़ गए हैं. फोरलेन सड़कें हो या फिर रेलवे ट्रैक पूरी तरह पानी से लबालब हो गई हैं. आज भी कई जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है. इस बीच मौसम विभाग की तरफ से बिगड़े मौसम की वजह बताई गई है.

मौसम विभाग ने क्या बताई वजह?

मौसम विभाग की माने तो, पश्चिमी झारखंड, दक्षिण बिहार, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ के आस-पास निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. इसके साथ ही संभावना जताई जा रही है कि उत्तर पूर्व बिहार की ओर 12 घंटे में बढ़ सकता है और निम्न दाब वाले इलाके में विकसित हो सकता है. जिसके कारण कई जिलों में बिजली चमकने, बादल गरजने और तेज गति से हवा चलने की संभावना बनी है.

विभाग ने यह वजह भी बताई

इसके अलावा मौसम विभाग के मुताबिक, पूर्वोत्तर अरब सागर के ऊपर चक्रवात ‘शक्ति’ पश्चिम दिशा की तरफ करीब 18 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रहा है. आज तक यह पश्चिम मध्य अरब सागर तक पहुंच सकता है. इसके प्रभाव से भी कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है.

पिछले 24 घंटे में कैसा रहा मौसम?

पिछले 24 घंटे में पटना, रोहतास, सारण, सीवान के अलावा अन्य जिलों में जोरदार बारिश हुई. स्थिति ऐसी उत्पन्न हुई कि स्कूलों को बंद करने तक की घोषणा कर दी गई. छपरा में तो सड़कों पर पानी और कॉलेज भी पूरी तरह पानी से लबालब हो गया था. इसके साथ ही रोहतास में भी जोरदार बारिश के कारण फसलों को नुकसान पहुंचा. हालांकि, 6 अक्टूबर तक कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.

पटना में कैसा है मौसम का हाल?

इसके साथ ही पटना में मौसम की बात करें तो, आज सुबह कई इलाकों में काले बादल छाए रहें. यहां तक कि कई हिस्सों में हल्की बारिश भी हुई. इसके साथ ही 5 अक्टूबर को पूरे दिन रुक-रुककर तेज बारिश होती रही. आसमान में काले बादलों ने डेरा जमाए रखा. हालांकि, तापमान में कमी के कारण लोगों को उमस वाली गर्मी से राहत मिली.

Also Read: Bihar News: बिहार का 26 हजार साल पुराना तालाब बनेगा मिसाल, म्युजिकल झरना, लेजर शो के अलावा ये भी मिलेगी सुविधाएं

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel