Bihar News: पटना के पटना साहिब में करीब 26 हजार साल पुराने मंगल तालाब की सूरत बदलने वाली है. यहां पर नई-नई दिलचस्प सुविधाएं लोगों के लिए उपलब्ध कराई जाने वाली है. दरअसल, करीब 1405.37 लाख रुपए से तैयार परियोजना को प्रशासनिक स्वीकृति दे दी गई है. मंगल तालाब लगभग 25 एकड़ में फैला है. इसके साथ जल्द ही राज्य पर्यटन विकास निगम की तरफ से काम शुरू किया जायेगा.
पर्यटन को मिल सकेगा बढ़ावा
मंगल तालाब और इसके आस-पास के इलाकों के विकसित होने से पटना में पर्यटन को भी बढ़ावा मिल सकेगा. दरअसल, तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में सिखों के अलावा दूसरे श्रद्धालु भी बड़ी संख्या में यहां पहुंचते हैं. मंगल तालाब में सुविधाएं उपलब्ध हो जाने से आकर्षक, रोचक और मनोरंजक नजारे का आनंद भी लोग ले सकेंगे. लोगों की सुरक्षा को लेकर सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे और सीसीटीवी कैमरे के जरिये नजर भी रखी जायेगी.
मंगल तालाब में होगी खास सुविधाएं
यहां मिलने वाली सुविधाओं की बात करें तो, पन्ना लाल यादव मुक्ताकाश मंच के साथ ही सरोवर के चारों ओर बने बिल्डिंग को अच्छे से तैयार किया जायेगा. मंगल तालाब का सौंदर्यीकरण किया जायेगा. इसके साथ ही म्युजिकल झरना, लेजर शो और इको पार्क के जैसे बोटिंग की भी सुविधा मिल सकेगी. यह जगह लोगों के लिए नया पिकनिक स्पॉट की तरह होगा. लोगों के लिए खाने-पीने और पार्किंग की भी पूरी व्यवस्था होगी.
हर्बल गार्डेन के अलावा लोगों के लिए ये भी होगा खास
इसके अलावा फव्वारा भी होगा जो कि बिहार के लोक गीत पर थिरकता रहेगा. खासकर लेजर शो यहां आने वाले लोगों को खूब आकर्षित करेगा. साथ ही ओपन जिम, जॉगिंग के लिए ट्रैक, योगा करने की जगह, बच्चों के लिए पार्क और हर्बल गार्डेन भी रहेगा. इस गार्डेन में सीमेंटेड चेयर, रंग-बिरंगे फूल और अन्य चीजें मौजूद रहेगी. जानकारी के मुताबिक, मंगल तालाब में करीब 120 फीट ऊंचा तिरंगा भी लहराता रहेगा. लोगों की इंट्री के लिए आकर्षक गेट भी तैयार किया जायेगा, जो कि काफी रोचक होगा.

