11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Politics: राघोपुर पहुंचे तेजस्वी यादव, ब्लैक शर्ट में दिखा अलग अंदाज, जनता के बीच भजन और भोजन का लिया आनंद

Bihar Politics: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव राघोपुर पहुंचे जहां उनका अलग अंदाज दिखा. राघोपुर की जनता के साथ उन्होंने प्रसिद्ध गायक भरत शर्मा के भजन का आनंद लिया. तेजस्वी यादव ने राघोपुर की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है.

Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान जल्द ही हो सकता है. इससे पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पूरी तरह से एक्टिव दिख रहे. इस बीच तेजस्वी यादव राघोपुर में अपनी जनता के साथ दिखे. इस दौरान ब्लैक शर्ट में उनका अलग अंदाज दिखा. वे जनता के साथ भजन और भोजन दोनों में शामिल हुए.

एक्स पर शेयर की तस्वीरें

दरअसल, राघोपुर की कुछ तस्वीरों को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक्स के जरिये शेयर किया. तेजस्वी यादव ने लिखा अति व्यस्तता के बीच समय निकाल आज आवास पर आयोजित भोज में मेरे विधानसभा क्षेत्र राघोपुर के परिजनों संग भोजन और सुप्रसिद्ध गायक भरत शर्मा जी के निर्गुण भजनों का आनंद लिया.

विकसित बिहार के निर्माण की कही बात

आगे तेजस्वी यादव ने यह भी लिखा परिजनों संग भोजन सिर्फ एक सामाजिक या भावनात्मक कार्य ही नहीं बल्कि खुशहाली, उन्नति, प्रगति, क्षेत्रीय विकास, संवाद और आपसी सामंजस्य के लिए भी महत्वपूर्ण है. हम सब मिलकर एक विकसित, खुशहाल, मजबूत, बेहतर और उन्नत राघोपुर और नए बिहार का निर्माण करेंगे.

स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से हो चुनाव

इस तरह से तेजस्वी यादव अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों के बीच खास अंदाज में दिखें. राघोपुर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि अच्छे वातावरण में चुनाव हो जाए, यह जरूरी है. जनता को पूरा हक है कि चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से हो. जानकारी के मुताबिक, तेजस्वी यादव ने अपने सरकारी आवास पर राघोपुर की जनता के लिए भोज की व्यवस्था की थी.

इससे पहले वीडियो किया था शेयर

मालूम हो पिछले दिनों नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कई यात्राओं को लेकर व्यस्त थे. इससे पहले तेजस्वी यादव ने एक वीडियो भी शेयर किया था. जिसमें देखा गया कि तेजस्वी यादव मधुबनी में यात्रा के दौरान अपनी पार्टी के एक कार्यकर्ता के घर पहुंचे थे. उस दौरान उनका देसी अंदाज दिखा था. दरअसल, उन्होंने जमीन पर बैठकर मिट्टी के चूल्हे पर बनी रोटी, साग और चटनी का मजा लिया था.

Also Read: Bihar Train News: गया-पटना रूट पर स्थायी रूप से चलेंगी ये पांच ट्रेनें, बदले गाड़ी नंबर, जानिए लिस्ट में कौन-कौन है शामिल

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel